ETV Bharat / state

VIDEO: रिहायशी इलाके में गुलदार मवेशियों को दौड़ा-दौड़ाकर कर रहा शिकार - cctv footage

चंपावत के बाराकोट बाजार में बीते तीन दिन से एक गुलदार घूमता हुआ नजर आ रहा है. गुलदार की तस्वीर बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में गुलदार आवारा पशुओं को दौड़ाकर अपना निवाला बना रहा है. जिससे स्थानीय लोग काफी दहशत में हैं.

leopard
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 11:13 PM IST

चंपावतः बाराकोट बाजार में बीते कुछ दिनों से गुलदार का आंतक बना हुआ है. रिहायशी इलाके में गुलदार घुसने से स्थानीय लोग खौफजदा हैं. शाम होते ही लोग घर में दुबकने को मजबूर हैं. अभी तक गुलदार आठ से ज्यादा मवेशियों को निवाला बना चुका है. जिसमें कुत्ते भी शामिल हैं.

सीसीटीवी में कैद हुआ गुलदार.

जानकारी के मुताबिक, चंपावत के बाराकोट बाजार में बीते तीन दिन से एक गुलदार घूमता हुआ नजर आ रहा है. गुलदार की तस्वीर बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में गुलदार आवारा पशुओं को दौड़ाकर अपना निवाला बना रहा है. इतना ही नहीं गुलदार घर में घुसकर कुत्तों को भी निवाला बना रहा है.

ये भी पढे़ंः CPU से भिड़े पर्यटक, हाई वोल्टेज ड्रामे को रोकने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

वहीं, गुलदार की धमक से लोगों में दहशत का माहौल है. लोग बाहर निकलने से घबरा रहे हैं. इतना ही नहीं लोग दिन ढलते ही खुद को घर में बंद कर ले रहे हैं. हालांकि, अभीतक गुलदार ने किसी इंसान पर हमला नहीं किया है, लेकिन लोग खुद को काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

चंपावतः बाराकोट बाजार में बीते कुछ दिनों से गुलदार का आंतक बना हुआ है. रिहायशी इलाके में गुलदार घुसने से स्थानीय लोग खौफजदा हैं. शाम होते ही लोग घर में दुबकने को मजबूर हैं. अभी तक गुलदार आठ से ज्यादा मवेशियों को निवाला बना चुका है. जिसमें कुत्ते भी शामिल हैं.

सीसीटीवी में कैद हुआ गुलदार.

जानकारी के मुताबिक, चंपावत के बाराकोट बाजार में बीते तीन दिन से एक गुलदार घूमता हुआ नजर आ रहा है. गुलदार की तस्वीर बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में गुलदार आवारा पशुओं को दौड़ाकर अपना निवाला बना रहा है. इतना ही नहीं गुलदार घर में घुसकर कुत्तों को भी निवाला बना रहा है.

ये भी पढे़ंः CPU से भिड़े पर्यटक, हाई वोल्टेज ड्रामे को रोकने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

वहीं, गुलदार की धमक से लोगों में दहशत का माहौल है. लोग बाहर निकलने से घबरा रहे हैं. इतना ही नहीं लोग दिन ढलते ही खुद को घर में बंद कर ले रहे हैं. हालांकि, अभीतक गुलदार ने किसी इंसान पर हमला नहीं किया है, लेकिन लोग खुद को काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

Intro:
feed name- cpt teduwa
cctv footage hain
बाराकोट बाजार में तेदुंए का आवार पशुओं पर हमला करने का वीडियो वायरल
- पिछले तीन दिनों से सीसीटीवी में रोज कैद हो रहा तेंदुवा
चम्पावत। बाराकोट बाजार में तीन दिन से तेंदुए के आतंक से लोगों मंे दहशत है। अब तक तेंदुवा 8 से अधिक जानवरों को निवाला बना चुका है। जिसमें आवारा पशुओं के साथ कुत्ते शामिल हैं।
सीसीटीवी की दो फुटेजों में देखा जा सकता है कि डरे हुए आवारा पशु बाजार में आवाज करते हुए इधर से उधर भागने रहे हैं। उनके पिछले से तेदुआ गर्जना करते हुए भाग रहा है। वीडियो के अंत में तेदुंवा एक कुत्ते के पिछे भागता हुवा एक मकान ने चला जाता है। कुछ देर बाद वहीं से एक और कुत्ता तेदुंए की डर से भागता हुवा देखा जा सकता है।
दूसरे वीडियो में भी तेंदुआ बेखौफ स्टेशन में कारों आस पास घूमता देखा जा सकता है। Body:feed name- cpt teduwa
cctv footage hain
बाराकोट बाजार में तेदुंए का आवार पशुओं पर हमला करने का वीडियो वायरल
- पिछले तीन दिनों से सीसीटीवी में रोज कैद हो रहा तेंदुवा
चम्पावत। बाराकोट बाजार में तीन दिन से तेंदुए के आतंक से लोगों मंे दहशत है। अब तक तेंदुवा 8 से अधिक जानवरों को निवाला बना चुका है। जिसमें आवारा पशुओं के साथ कुत्ते शामिल हैं।
सीसीटीवी की दो फुटेजों में देखा जा सकता है कि डरे हुए आवारा पशु बाजार में आवाज करते हुए इधर से उधर भागने रहे हैं। उनके पिछले से तेदुआ गर्जना करते हुए भाग रहा है। वीडियो के अंत में तेदुंवा एक कुत्ते के पिछे भागता हुवा एक मकान ने चला जाता है। कुछ देर बाद वहीं से एक और कुत्ता तेदुंए की डर से भागता हुवा देखा जा सकता है।
दूसरे वीडियो में भी तेंदुआ बेखौफ स्टेशन में कारों आस पास घूमता देखा जा सकता है। Conclusion:feed name- cpt teduwa
cctv footage hain
बाराकोट बाजार में तेदुंए का आवार पशुओं पर हमला करने का वीडियो वायरल
- पिछले तीन दिनों से सीसीटीवी में रोज कैद हो रहा तेंदुवा
चम्पावत। बाराकोट बाजार में तीन दिन से तेंदुए के आतंक से लोगों मंे दहशत है। अब तक तेंदुवा 8 से अधिक जानवरों को निवाला बना चुका है। जिसमें आवारा पशुओं के साथ कुत्ते शामिल हैं।
सीसीटीवी की दो फुटेजों में देखा जा सकता है कि डरे हुए आवारा पशु बाजार में आवाज करते हुए इधर से उधर भागने रहे हैं। उनके पिछले से तेदुआ गर्जना करते हुए भाग रहा है। वीडियो के अंत में तेदुंवा एक कुत्ते के पिछे भागता हुवा एक मकान ने चला जाता है। कुछ देर बाद वहीं से एक और कुत्ता तेदुंए की डर से भागता हुवा देखा जा सकता है।
दूसरे वीडियो में भी तेंदुआ बेखौफ स्टेशन में कारों आस पास घूमता देखा जा सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.