चंपावत: टनकपुर में रेलवे ट्रैक के पास 28 जनवरी को मिली अज्ञात महिला के शव के मामले में टनकपुर कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतका यूपी के भोजीपुरा थाने की निवासी थी. वहीं, पूरे मामले में टनकपुर पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पति ने अपनी पत्नी की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी रिजवान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
-
माह जनवरी 2023 में #टनकपुर छेत्र अंर्तगत मिले अज्ञात महिला के शव की घटना का खुलासा, पति ने अवैध संबंधों के शक में की पत्नि की हत्या, पति रिजवान को किया गया गिरफ्तार pic.twitter.com/W8pfeq3oTd
— Champawat Police Uttarakhand (@Champawatpolice) April 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माह जनवरी 2023 में #टनकपुर छेत्र अंर्तगत मिले अज्ञात महिला के शव की घटना का खुलासा, पति ने अवैध संबंधों के शक में की पत्नि की हत्या, पति रिजवान को किया गया गिरफ्तार pic.twitter.com/W8pfeq3oTd
— Champawat Police Uttarakhand (@Champawatpolice) April 11, 2023माह जनवरी 2023 में #टनकपुर छेत्र अंर्तगत मिले अज्ञात महिला के शव की घटना का खुलासा, पति ने अवैध संबंधों के शक में की पत्नि की हत्या, पति रिजवान को किया गया गिरफ्तार pic.twitter.com/W8pfeq3oTd
— Champawat Police Uttarakhand (@Champawatpolice) April 11, 2023
चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने आज टनकपुर कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक महिला मुस्कान भोजीपुरा की रहने वाली थी. पोस्टमॉर्टम में मृत्यु की वजह गला घोंटना पाया गया. जांच के दौरान पाया गया कि महिला भोजीपुरा क्षेत्र की निवासी थी और जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भोजीपुरा थाने में दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें: मकान में व्यापारी के घर में लगी भीषण आग, रुड़की में टायरों का गोदाम जलकर राख
पुलिस जांच में पाया गया कि महिला मुस्कान अपने पति रिजवान के साथ टनकपुर क्षेत्र में आई थी. महिला के पति से पूछताछ की गई जिसमें उसने कबूल किया कि उसने ही शक की वजह से अपनी पत्नी की हत्या की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पति ने कबूल किया है कि वह हत्या के उद्देश्य से अपनी पत्नी को टनकपुर लाया था और मौका देखकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी रिजवान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.