ETV Bharat / state

चंपावत: खाद्य सामग्री की होगी होम डिलीवरी, एक कॉल पर मिलेगा सामान

author img

By

Published : Mar 26, 2020, 11:21 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 9:48 AM IST

चंपावत के टनकपुर तहसील के अंतर्गत लोगों को घरेलू सामानों को होम डिलीवरी की जाएगी. इसके साथ ही हर वार्ड में सब्जी की दुकानें भी खोली गई है.

champawat
सब्जी की दुकान

चंपावत: टनकपुर में लॉकडाउन के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लॉकडाउन में ढील के समय बाजारों में भीड़ उमड़ रही है, जिससे कारोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. ऐसे में एहतियातन तहसील प्रशासन ने गुरुवार से वार्डों में होम डिलीवरी की सुविधा शुरू कर दी है. जिससे कम से कम लोग बाहर निकले.

टनकपुर में खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी शुरू.

टनकपुर तहसील प्रशासन ने तीसरे दिन लॉकडाउन जारी रहने के बाद सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करने के लिए ठोस कदम उठाये गए. एसडीएम दयानंद सरस्वती ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सब्जी मंडी में काफी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. इसे देखते हुए हर वार्ड में वहां के लोगों के लिए अलग सब्जी की दुकानें खुलवाई गई हैं. जिससे कि लोगों को सब्जी मंडी आने की जरूरत ही न पड़े. इससे सामाजिक दूरी भी बनी रहेगी.

ये भी पढे़ें: खटीमा: लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई, 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज

एसडीएम ने कहा कि मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए जाएंगे. जिससे कोई भी परिवार को राशन की जरूरत पड़ने पर फोन कर सामान मंगवा सकता है. इसके अलावा खनन व अन्य कार्य में लगे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए भी राशन पैकेज तैयार किए जा रहे हैं. जल्द ही उनका वितरण भी किया जाएगा.

चंपावत: टनकपुर में लॉकडाउन के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लॉकडाउन में ढील के समय बाजारों में भीड़ उमड़ रही है, जिससे कारोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. ऐसे में एहतियातन तहसील प्रशासन ने गुरुवार से वार्डों में होम डिलीवरी की सुविधा शुरू कर दी है. जिससे कम से कम लोग बाहर निकले.

टनकपुर में खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी शुरू.

टनकपुर तहसील प्रशासन ने तीसरे दिन लॉकडाउन जारी रहने के बाद सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करने के लिए ठोस कदम उठाये गए. एसडीएम दयानंद सरस्वती ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सब्जी मंडी में काफी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. इसे देखते हुए हर वार्ड में वहां के लोगों के लिए अलग सब्जी की दुकानें खुलवाई गई हैं. जिससे कि लोगों को सब्जी मंडी आने की जरूरत ही न पड़े. इससे सामाजिक दूरी भी बनी रहेगी.

ये भी पढे़ें: खटीमा: लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई, 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज

एसडीएम ने कहा कि मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए जाएंगे. जिससे कोई भी परिवार को राशन की जरूरत पड़ने पर फोन कर सामान मंगवा सकता है. इसके अलावा खनन व अन्य कार्य में लगे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए भी राशन पैकेज तैयार किए जा रहे हैं. जल्द ही उनका वितरण भी किया जाएगा.

Last Updated : Mar 27, 2020, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.