चंपावत: स्वाला के पास एनएच-9 पर मलबा आने से चंपावत-लोहाघाट मार्ग अवरुद्ध हो गया है. सड़क के एक ओर जरूरी सामान की गाड़ियां फंस गई हैं. रास्ता बंद होने से चंपावत में सब्जी, दूध, दवा, गैस सिलेंडर और अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति नहीं हो पाएगी.
स्वाला के पास लगातार हाईवे पर मलबा गिर रहा है. हाईवे पिछले कई घंटों से बंद पड़ा हुआ है. हालांकि जिला प्रशासन और ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य देख रही कंपनी सड़क खोलने का प्रयास कर रही है. लेकिन लगातार पहाड़ी दरकने की वजह से रास्ता खोलने में काफी समस्या आ रही है.
पढ़ें- विकासनगर में कोरोना से लड़ाई में पुलिस की सख्ती, अनावश्यक घूमने वालों पर कार्रवाई
जिला प्रशासन ने इमरजेंसी को देखते हुए एनएच के अफसरों और निर्माण में लगी कंपनियों को शीघ्र हाईवे खोलने के निर्देश दिए हैं.