चंपावत: जिले के पाटी तहसील में एसडीएम और तहसीलदार की तैनाती की मांग लगातार मुखर होती जा रही है. बुधवार को ग्राम प्रधान संगठन के एक शिष्टमंडल ने डीएम से मुलाकात कर एसडीएम और तहसीलदार की तैनाती की मांग उठाई. ग्राम प्रधानों का कहना था कि पाटी तहसील में बीते एक साल से एसडीएम और तहसीलदार की तैनाती नहीं की गई है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
गौर हो कि कई महीनों से तहसीलदार और एसडीएम ना होने से पार्टी तहसील के लोगों को चंपावत मुख्यालय आने में समय और धन की बर्बादी करनी पड़ती है. प्रधानों का कहना था कि कोरोनाकाल में सबसे बड़ी तहसील होने के बाद भी तहसीलदार और एसडीएम ना होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-अधर में लटका तुरतुरिया-दबाली सड़क निर्माण कार्य, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
जिससे क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग बड़ी उम्मीद के साथ दूरस्थ गांवों से तहसील मुख्यालय पहुंचते हैं, लेकिन यहां जिम्मेदार अधिकारी नहीं होने के कारण उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ता है. स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि कई बार एसडीएम और तहसीलदार की मांग कर चुके हैं.