चंपावत: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की नींद उड़ा दी है. वहीं इस मामले में एहतियात के सभी कदम उठाए जा रहे हैं.वहीं लॉकडाउन में पुलिस ड्रोन कैमरे से लोगों पर नजर रख रही है. पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर चंपावत पुलिस ड्रोन कैमरों से पैनी नजर बनाए हुए है. पुलिस ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.
पढ़ें-देहरादून: लॉकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां, गृह मंत्रालय की एडवाइजरी बेअसर
चंपावत के एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.