लोहाघाट: उपजिला चिकित्सालय में एक नवजात शिशु के बगैर लीगल प्रक्रिया के गोद लेने के मामले में लोग भड़क गए. उन्होंने नवजात को गोद लेने वाले डॉक्टर का घेराव किया. लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर नवजात शिशु के मामले में जांच की मांग उठाई है.
लोगों को पता चला कि अस्पताल में शुक्रवार को बाराकोट की एक विधवा महिला ने एक नवजात को जन्म दिया था, जिसे लोक-लाज के भय से अस्पताल में छोड़ आई और बगैर लीगल प्रक्रिया के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर ने गोद ले लिया है. सभासद राज किशोर साह और सतीश पांडेय के नेतृत्व में लोगों ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर का घेराव किया.
उन्होंने आरोप लगाया कि बगैर लीगल प्रक्रिया डॉक्टर ने बच्चा गोद ले लिया. लोगों ने आरोप लगाया कि इस अस्पताल में नवजातों की खरीद फरोख्त का धंधा चल रहा है. कई नवजातों को अस्पताल से बेचा जा रहा है.
पढ़ें- रविदास जयंती पर हरदा पहुंचे धर्मनगरी, कहा- कुंभ के नाम पर BJP ने जनता को ठगा
वहीं, एसडीएम आरसी गौतम ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में शुक्रवार से ही है. इसकी जानकारी डॉ. जुनैद ने दी थी, जिसे देखते हुए फिलहाल चिकित्सा अधिक्षक डॉ. जुनैद कमर को नवजात के संरक्षण का जिम्मा दिया गया है. लोगों की मांग पर अस्पताल में होने वाले सारे नवजातों की रिपोर्ट के बारे में पूरी आख्या बनाकर जिलाधिकारी को भेजी जा रही है. साल में कितने बच्चे हुए और उनके बारे में पूरी जांच होगी.