चंपावत: चंपावत उपचुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने को लेकर चंपावत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और उपचुनाव की तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
मीडिया को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव की घोषणा होते ही जनपद में आचार संहिता एवं धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही चुनाव की तैयारी को लेकर सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं नोडल अधिकारियों को नियुक्त कर दिया गया है.
पढ़ें: चंपावत उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, करन माहरा बोले- चेहरे को लेकर मंथन जारी
उन्होंने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांति से पूर्ण कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है. इस दौरान आचार संहिता एवं धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, नेपाल से सीमा लगने के कारण उपद्रवी तत्व चुनाव को प्रभावित ना करें, इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.