ETV Bharat / state

वेतन नहीं मिलने पर कोरोना वॉरियर्स ने किया प्रदर्शन - चंपावत हिंदी समाचार

चंपावत में कोरोना वॉरियर्स को 5 महीने से वेतन नहीं मिला है. वेतन की मांग को लेकर इन कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया.

champawat
वेतन नहीं मिलने पर कोरोना वॉरियर्स ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 8:26 AM IST

चंपावत: जिला अस्पताल में कोविड-19 की ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को पांच माह से वेतन नहीं मिला है. कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा. उनका कहना था कि वह बीते पांच माह से कोविड-19 के तहत अपना योगदान ग्रामीण-शहरी, परीक्षण, जिला अस्पताल और कोविड वॉर्ड में पूरे मनोयोग से निरंतर दे रहे हैं. इसके बाद भी उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है.

वेतन नहीं मिलने पर कोरोना वॉरियर्स ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना था कि इससे पूर्व भी वह विभागीय अधिकारियों के समक्ष वेतन भुगतान की मांग उठा चुके हैं. लेकिन विभागीय अधिकारियों की ओर से कहा जा रहा है कि जिस आउटसोर्स कंपनी की ओर से उनकी तैनाती की गई है, वही कंपनी वेतन का भुगतान करेगी.

ये भी पढ़ें: शहरी और आवास विभाग की समीक्षा बैठक, सीएम ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

उधर कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी की ओर से कर्मचारियों के वेतन का भुगतान स्वास्थ्य विभाग को कर दिया है. प्रदीप टम्टा, मीनाक्षी जोशी, तनुजा शाह, जीवंती आर्या, शिवांगी तड़ागी समेत अनेक कर्मचारी धरना-प्रदर्शन में मौजूद थे.

चंपावत: जिला अस्पताल में कोविड-19 की ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को पांच माह से वेतन नहीं मिला है. कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा. उनका कहना था कि वह बीते पांच माह से कोविड-19 के तहत अपना योगदान ग्रामीण-शहरी, परीक्षण, जिला अस्पताल और कोविड वॉर्ड में पूरे मनोयोग से निरंतर दे रहे हैं. इसके बाद भी उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है.

वेतन नहीं मिलने पर कोरोना वॉरियर्स ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना था कि इससे पूर्व भी वह विभागीय अधिकारियों के समक्ष वेतन भुगतान की मांग उठा चुके हैं. लेकिन विभागीय अधिकारियों की ओर से कहा जा रहा है कि जिस आउटसोर्स कंपनी की ओर से उनकी तैनाती की गई है, वही कंपनी वेतन का भुगतान करेगी.

ये भी पढ़ें: शहरी और आवास विभाग की समीक्षा बैठक, सीएम ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

उधर कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी की ओर से कर्मचारियों के वेतन का भुगतान स्वास्थ्य विभाग को कर दिया है. प्रदीप टम्टा, मीनाक्षी जोशी, तनुजा शाह, जीवंती आर्या, शिवांगी तड़ागी समेत अनेक कर्मचारी धरना-प्रदर्शन में मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.