चंपावत/रुड़की: सूबे के दो जिलों में कोरोना संदिग्धों के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. बात अगर चंपावत की करें तो 2 कोरोना संदिग्ध मरीजों के मिलने के बाद लोग दहशत में आ गए. हालांकि, जब स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संदिग्धों के घर पहुंची, तब वे बिल्कुल स्वस्थ पाए गए.
सीएमएस डॉ. आरके जोशी ने बताया कि लोगों को डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड के साथ प्राथमिक उपचार की सारी तैयारियां की गई हैं. अभी तक कोई भी कोरोना ग्रसित मरीज चंपावत जिले में नहीं पाया गया है. दो दिन पहले जो मरीज आए थे उनकी ट्रैवल हिस्ट्री को देखते हुए सुशीला तिवारी रेफर किया गया था. अभी दोनों मरीज स्वस्थ हैं.
यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस का हेल्पलाइन नंबर हुआ 'हेल्पलेस', सिग्नल ब्रेक ने ठप की व्यवस्था
वहीं, हरिद्वार के IIT रुड़की में जापान से लौटे छात्र में सर्दी और खांसी की शिकायत पाई गई है, जिससे विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. मामले की सूचना मिलने पर रुड़की के सिविल अस्पताल ने छात्र के सैम्पल को जांच के लिए दिल्ली भेजा है.
रुड़की सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ संजय कंसल का कहना है कि छात्र हाल ही में कुछ दिन पहले जापान से वापस लौटा है. कोरोना वायरस के चलते संदिग्ध छात्र की जांचें कराई गई हैं, ताकि अन्य छात्रों का भी बचाव हो सके.
बता दें कि संदिग्ध छात्र को हरिद्वार के मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं, मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया की छात्र को मिला हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, जहां डॉक्टर की टीम छात्र का उपचार कर रही है.