देहरादून/चंपावत: उत्तराखंड यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 'पूछता है उत्तराखंड' कार्यक्रम के तहत गांधी पार्क के गेट पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं, रोडवेज कर्मियों के वेतन भुगतान जैसे कई मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी पार्क में प्रदर्शन किया.
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि भाजपा शासनकाल में बेरोजगारी की दर बढ़ती जा रही है, वहीं, प्रदेश के रोडवेज कर्मचारियों को समय पर तनख्वाह नहीं मिल पा रही है. राज्य सरकार कोरोना से हुई मौत के आंकड़े छुपाने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल में स्वास्थ्य को लेकर कोई ठोस नीति नहीं बनाई. इन सब मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस प्रत्येक विधानसभा में जन जागरण अभियान चलाने जा रही है.
चंपावत में भी प्रदर्शन
'पूछता है उत्तराखंड' के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सूरज प्रहरी की अध्यक्षता में बेरोजगारी और महिला उत्पीड़न, किसानों की समस्या, पलायन, सहित प्रमुख मुद्दों पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.
पढ़ें: अब BJP प्रदेश कार्यालय में कर्मचारियों को करना होगा नियमों का सख्ती से पालन
जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में पूरी तरह असफल रही है. जिले में कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान केरला लिफ्ट परियोजना बजट के अभाव में लटकी पड़ी है. वहीं, मंच आईटीआई, मंच उप तहसील चंपावत पॉलिटेक्निक बंद होने वाले हैं.