खटीमा: चंपावत विधानसभा के उपचुनाव लड़ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर चंपावत पहुंचे. उनके बनबसा पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका जगह-जगह पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान सीएम धामी ने बनबसा के गुदनी और कैनाल सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोड शो किया. साथ ही जनता से 31 मई को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की.
मीडिया से मुखातिब होते हुए चंपावत से बीजेपी प्रत्याशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज वह चंपावत में एक बार फिर से जनता से आशीर्वाद मांगने आए हैं और उन्हें जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है. जिस तरह से जनता जगह-जगह पर उनका स्वागत हो रहा है. उन्हें पूरा भरोसा है कि आने वाली 31 मई को जनता उन्हें अपना वोट रूप आशीर्वाद भरपूर देगी.
सीएम धामी ने कहा कि चंपावत जनपद का बनबसा टनकपुर क्षेत्र उनके लिए नया नहीं है. उनका बचपन इसी क्षेत्र में बीता है. वह यहां आते-जाते रहे हैं. उन्हें चंपावत की जनता का भरपूर आशीर्वीद और प्यार मिल रहा है. उन्हें उम्मीद है कि वह जनता का प्यार पाते रहेंगे.
31 मई को संपन्न कराए जाएंगे उपचुनाव: मतदान निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के हिसाब से चुनाव 31 मई को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होंगे. रेंडमाइजेशन तथा मतदान प्रशिक्षण वोटिंग से दो-तीन दिन पहले दिया जाएगा. वोटिंग को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है. निर्वाचन आयोग ने विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने बूथों में जाकर वोटिंग करें.