ETV Bharat / state

हैंडपंप को लेकर आपस में भिड़े डीएम के अर्दली और बाबू, मामला दर्ज

इस मामले में डीएम के अर्दली ने बाबू के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.

champawat
चंपावत
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 10:33 PM IST

चंपावत: जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात एक अर्दली और बाबू के बीच हैंडपंप को लेकर विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि जल संस्थान द्वारा चैकी गांव में हैंडपंप लगवा जा रहा था, जिसे लेकर ये विवाद शुरू हुआ और दोनों की इसी गांव का रहने वाले हैं.

हैंडपंप को लेकर आपस में भिड़े डीएम के अर्दली और बाबू.

बता दें कि डीएम कार्यालय में तैनात अर्दली रमेश नाथ और चैकी के प्रधान मोहन चंद्र पांडेय ने महिलाओं के साथ डीएम एसएन पांडेय और एसपी धीरेन्द्र गुंज्याल को शिकायत पत्र सौंपा है. जिसमें रमेश नाथ ने कहा कि डीएम कार्यालय में तैनात बाबू नवीन देउपा ने पहले तो हैंडपंप लगवाने का कार्य बंद करवा दिया और बाद में प्रस्तावित जगह से उसे वन विभाग के गेट के पास हैंडपंप लगवाना शुरू करवा दिया.

पढ़ें- करियर को लेकर हैं कंफ्यूज तो यहां मिलेगा गाइडेंस, करना होगा ये काम

रमेश के मुताबिक बुधवार सुबह को वे जब हैंडपंप की जगह बदलवाने को लेकर वन पंचायत गेट के पास गए तो नवीन देउपा ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की. इस दौरान गांव के प्रधान भी वहीं मौजूद थे. इस मामले में नवीन देउपा के खिलाफ रमेश ने कोतवाली में तहरीर भी दी है. पुलिस ने रमेश नाथ के तहरीर पर धारा 323 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है.

वहीं, आरोपों को लेकर नवीन देउपा का कहना है कि रमेश नाथ हैंडपंप को अपने घर के पास लगवाना चाहते थे. जबकि यह फारेस्ट गेट पास स्वीकृत है, जहां तक मारपीट और गाली गलौज का आरोप है. वह उनके द्वारा मेरे साथ की गई है, जिसकी वह रिपोर्ट दर्ज कराएंगे.

चंपावत: जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात एक अर्दली और बाबू के बीच हैंडपंप को लेकर विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि जल संस्थान द्वारा चैकी गांव में हैंडपंप लगवा जा रहा था, जिसे लेकर ये विवाद शुरू हुआ और दोनों की इसी गांव का रहने वाले हैं.

हैंडपंप को लेकर आपस में भिड़े डीएम के अर्दली और बाबू.

बता दें कि डीएम कार्यालय में तैनात अर्दली रमेश नाथ और चैकी के प्रधान मोहन चंद्र पांडेय ने महिलाओं के साथ डीएम एसएन पांडेय और एसपी धीरेन्द्र गुंज्याल को शिकायत पत्र सौंपा है. जिसमें रमेश नाथ ने कहा कि डीएम कार्यालय में तैनात बाबू नवीन देउपा ने पहले तो हैंडपंप लगवाने का कार्य बंद करवा दिया और बाद में प्रस्तावित जगह से उसे वन विभाग के गेट के पास हैंडपंप लगवाना शुरू करवा दिया.

पढ़ें- करियर को लेकर हैं कंफ्यूज तो यहां मिलेगा गाइडेंस, करना होगा ये काम

रमेश के मुताबिक बुधवार सुबह को वे जब हैंडपंप की जगह बदलवाने को लेकर वन पंचायत गेट के पास गए तो नवीन देउपा ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की. इस दौरान गांव के प्रधान भी वहीं मौजूद थे. इस मामले में नवीन देउपा के खिलाफ रमेश ने कोतवाली में तहरीर भी दी है. पुलिस ने रमेश नाथ के तहरीर पर धारा 323 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है.

वहीं, आरोपों को लेकर नवीन देउपा का कहना है कि रमेश नाथ हैंडपंप को अपने घर के पास लगवाना चाहते थे. जबकि यह फारेस्ट गेट पास स्वीकृत है, जहां तक मारपीट और गाली गलौज का आरोप है. वह उनके द्वारा मेरे साथ की गई है, जिसकी वह रिपोर्ट दर्ज कराएंगे.

Intro:
हैन्डपम्प लगवाने को लेकर डीएम दफतर के बाबू और अर्दली  भीडे
- अर्दली ने कोतवाली में कराया मामला दर्ज
रिपोर्टर- गिरीश सिंह बिष्ट चम्पावत
एंकर-चम्पावत। डीएम कार्यालय में तैनात अर्दली और बाबू के बीच हैन्डपम्प लगवाने को लेकर विवाद हो गया है। दरअसल दोनो चैकी गांव के निवासी हैं। जलसंस्थान विभाग द्वारा चैकी गांव में हैन्डपम्प लगवाया जा रहा है। जिसकी जगह के चयन को लेकर यह विवाद पैदा हुवा है।  
  डीएम कार्यालय में तैनात अर्दली रमेश नाथ और चैकी के प्रधान मोहन चन्द्र पाण्डेय ने गांव की महिलाओं के साथ डीएम एसएन पाण्डेय और एसपी धीरेन्द्र गुन्ज्याल को शिकायती पत्र सौंपा है। रमेश नाथ का कहना है कि डीएम कार्यालय में तैनात बाबू नवीन देउपा ने पहले तो हैन्ड पंप लगवाने का कार्य बंद करवा दिया और बाद में प्रस्तावित जगह से उसे वन विभाग के गेट जो कि उनके घर के पास है वहां पर जलसंस्था के कर्मचारीयों कह कर हैन्डपम्प लगवाना शुरू करा दिया।  बुधवार की सुबह जब उन्होंने हैन्डपम्प की जगह बदलवाने को लेकर वन पंचायत गेट के पास गए तो नवीन देउपा ने उनको साथ गाली गलोच के साथ मारपीट की उस समय घटना स्थल पर गांव के प्रधान भी मौजूद थे।
केतवाल धर्मवीर सोलंकी ने अर्दली रमेश नाथ के तहरीर पर धारा 323 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है।
जबकि बाबू नवीन देउपा का कहना है कि रमेश नाथ ने स्वीकृत हैन्डपम्प को अपने घर के पास लगवाना चाहते थे जबकि यह फारेस्ट गेट पास स्वीकृत है जहां तक मारपीट और गालीगलौच का आरोप है वह उनके द्वारा मेरे साथ की गयी जिसकी वह रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।
बाइट 1- अर्दली रमेश नाथ
बाइट 2- प्रधान मोहन चन्द्र पाण्डेयBody:
हैन्डपम्प लगवाने को लेकर डीएम दफतर के बाबू और अर्दली भीडे
- अर्दली ने कोतवाली में कराया मामला दर्ज
रिपोर्टर- गिरीश सिंह बिष्ट चम्पावत
एंकर-चम्पावत। डीएम कार्यालय में तैनात अर्दली और बाबू के बीच हैन्डपम्प लगवाने को लेकर विवाद हो गया है। दरअसल दोनो चैकी गांव के निवासी हैं। जलसंस्थान विभाग द्वारा चैकी गांव में हैन्डपम्प लगवाया जा रहा है। जिसकी जगह के चयन को लेकर यह विवाद पैदा हुवा है।
डीएम कार्यालय में तैनात अर्दली रमेश नाथ और चैकी के प्रधान मोहन चन्द्र पाण्डेय ने गांव की महिलाओं के साथ डीएम एसएन पाण्डेय और एसपी धीरेन्द्र गुन्ज्याल को शिकायती पत्र सौंपा है। रमेश नाथ का कहना है कि डीएम कार्यालय में तैनात बाबू नवीन देउपा ने पहले तो हैन्ड पंप लगवाने का कार्य बंद करवा दिया और बाद में प्रस्तावित जगह से उसे वन विभाग के गेट जो कि उनके घर के पास है वहां पर जलसंस्था के कर्मचारीयों कह कर हैन्डपम्प लगवाना शुरू करा दिया। बुधवार की सुबह जब उन्होंने हैन्डपम्प की जगह बदलवाने को लेकर वन पंचायत गेट के पास गए तो नवीन देउपा ने उनको साथ गाली गलोच के साथ मारपीट की उस समय घटना स्थल पर गांव के प्रधान भी मौजूद थे।
केतवाल धर्मवीर सोलंकी ने अर्दली रमेश नाथ के तहरीर पर धारा 323 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है।
जबकि बाबू नवीन देउपा का कहना है कि रमेश नाथ ने स्वीकृत हैन्डपम्प को अपने घर के पास लगवाना चाहते थे जबकि यह फारेस्ट गेट पास स्वीकृत है जहां तक मारपीट और गालीगलौच का आरोप है वह उनके द्वारा मेरे साथ की गयी जिसकी वह रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।
बाइट 1- अर्दली रमेश नाथ
बाइट 2- प्रधान मोहन चन्द्र पाण्डेयConclusion:
हैन्डपम्प लगवाने को लेकर डीएम दफतर के बाबू और अर्दली भीडे
- अर्दली ने कोतवाली में कराया मामला दर्ज
रिपोर्टर- गिरीश सिंह बिष्ट चम्पावत
एंकर-चम्पावत। डीएम कार्यालय में तैनात अर्दली और बाबू के बीच हैन्डपम्प लगवाने को लेकर विवाद हो गया है। दरअसल दोनो चैकी गांव के निवासी हैं। जलसंस्थान विभाग द्वारा चैकी गांव में हैन्डपम्प लगवाया जा रहा है। जिसकी जगह के चयन को लेकर यह विवाद पैदा हुवा है।
डीएम कार्यालय में तैनात अर्दली रमेश नाथ और चैकी के प्रधान मोहन चन्द्र पाण्डेय ने गांव की महिलाओं के साथ डीएम एसएन पाण्डेय और एसपी धीरेन्द्र गुन्ज्याल को शिकायती पत्र सौंपा है। रमेश नाथ का कहना है कि डीएम कार्यालय में तैनात बाबू नवीन देउपा ने पहले तो हैन्ड पंप लगवाने का कार्य बंद करवा दिया और बाद में प्रस्तावित जगह से उसे वन विभाग के गेट जो कि उनके घर के पास है वहां पर जलसंस्था के कर्मचारीयों कह कर हैन्डपम्प लगवाना शुरू करा दिया। बुधवार की सुबह जब उन्होंने हैन्डपम्प की जगह बदलवाने को लेकर वन पंचायत गेट के पास गए तो नवीन देउपा ने उनको साथ गाली गलोच के साथ मारपीट की उस समय घटना स्थल पर गांव के प्रधान भी मौजूद थे।
केतवाल धर्मवीर सोलंकी ने अर्दली रमेश नाथ के तहरीर पर धारा 323 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है।
जबकि बाबू नवीन देउपा का कहना है कि रमेश नाथ ने स्वीकृत हैन्डपम्प को अपने घर के पास लगवाना चाहते थे जबकि यह फारेस्ट गेट पास स्वीकृत है जहां तक मारपीट और गालीगलौच का आरोप है वह उनके द्वारा मेरे साथ की गयी जिसकी वह रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।
बाइट 1- अर्दली रमेश नाथ
बाइट 2- प्रधान मोहन चन्द्र पाण्डेय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.