चंपावतः सदर एसडीएम अनिल चन्याल संदेहास्पद परिस्थितियों में लापता हो गए थे. वो सरकारी गाड़ी और मोबाइल भी घर पर छोड़ गए. 44 घंटे पहले तक उनका निजी नंबर बंद आ रहा था. सूचना पाकर कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी और एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा से फोन पर भी बात की थी. एसडीएम सदर अनिल चन्याल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुलिस उनकी तलाश में जुट गई थी. आखिरकार आज 44 घंटे बाद चंपावत सदर एसडीएम अनिल चन्याल ने डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी से फोन पर बात की तो प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
शिमला में हैं एसडीएम: चंपावत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि एसडीएम चन्याल से बात हो गई है, वो शिमला में हैं. उनका कहना है कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे इलाज के लिए आकस्मिक रूप से चले गए थे. एसडीएम की लोकेशन ट्रेस होने के बाद उनकी लोकेशन शिमला में मिली थी. इसके बाद उनसे संपर्क साधने का प्रयास किया गया था.
ये भी पढ़ेंः चंपावत SDM सदर हुए लापता! मोबाइल ऑफ, तलाश में जुटी पुलिस
एसडीएम चन्याल 10 सितंबर के बाद से गायब थे. 10 सितंबर को महीने का दूसरा शनिवार और रविवार अवकाश होने से दो दिन तक कार्यालय भी बंद थे, इसलिए उनके जाने का पता नहीं लग सका. उनकी आखिरी फेसबुक पोस्ट भी 9 सितंबर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था- 'ट्रैकिंग एंड लोंग ड्राइवर इज ऑलसो ए पीस ऑफ माइंड'. चन्याल चंपावत में सितंबर 2021 से तैनात हैं. पांच साल पहले भी वह टनकपुर और पाटी में इसी पद पर रह चुके हैं.
सोमवार को मिली लापता होने की सूचनाः सोमवार सुबह जब स्टाफ ड्यूटी पर जाने से पहले एसडीएम सदर को लेने घर पहुंचे तो अनिल चन्याल सरकारी आवास पर मौजूद नहीं थे. बीते दो दिनों से वो अवकाश पर थे. उनके रसोइए ने पुलिस को सूचित किया. रसोइए ने पुलिस को बताया कि अनिल चन्याल अपना एक नोट छोड़कर गए हैं, जिसमें लिखा है कि उनके सरकारी फोन को आपदा प्रबंधन विभाग को दे दिया जाए, क्योंकि ये उनकी प्रॉपर्टी है.