चंपावत: जिले में पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. यहां खेतीखान क्षेत्र के गंभीर गांव में पुत्र के बाद पिता की मृत्यु कोरोना से हो गई. मृतक बुजुर्ग घर में आइसोलेशन में ही रह रहे थे. जहां ग्रामीण और अन्य परिजन शव का अंतिम संस्कार करने में डर रहे थे, वहीं पुलिस ने गंभीर गांव पहुंच कर शव को स्ट्रेचर के जरिये घर से मुख्य सड़क तक लाकर श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार किया.
चंपावत पुलिस के इस कार्य की चौतरफा प्रशंसा हो रही. पुलिस जहां कर्फ्यू के दौरान लोगों पर चालान की कार्रवाई कर रही है तो वहीं अपने फर्ज के साथ मानवता का धर्म भी निभा रही है. पुलिस लगातार कोरोनाकाल में गरीब और असहाय लोगों की मदद भी कर रही है.
पढ़ें- कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद! मिन्नत का भी असर नहीं
गरीब और असहाय लोगों को चिह्नित कर उनके घर राशन किट भी पहुंचाई जा रही है. पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने सभी थाना-चौकी और कोतवाली प्रभारियों को सभी की मदद करने के निर्देश दिये हैं.