खटीमा: चंपावत जनपद में ठगी (Champawat Online Fraud) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साइबर पुलिस (Champawat Cyber Police Team) ने सक्रियता दिखाते हुए कई लोगों के रुपए वापस दिलाए. पुलिस का कहना है कि साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान जैसे राज्यों से ऑनलाइन ठगी करने वाले 9 अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पीड़ितों के पैसे वापस करवाए.
पुलिस ने अलग-अलग माध्यमों से 9 व्यक्तियों से हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी के कुल 6,04,440 रुपए की धनराशि वापस पीड़ितों के खाते में डलवाई. चंपावत पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा (Champawat SP Devendra Pincha) ने इसे चंपावत पुलिस की साइबर ठगों के खिलाफ अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताते हुए पुलिस टीम को नगद ₹10 हजार रुपए की धनराशि इनाम स्वरूप दी. वहीं ठगी के शिकार हुए लोगों ने अपनी धनराशि वापस मिलने पर खुशी जताते हुए चंपावत पुलिस का आभार जताया.
पढ़ें-हल्द्वानी बेस अस्पताल के रिटायर्ड एमएस से साइबर ठगी, ट्रेजरी अधिकारी बन ऐंठे लाखों
पुलिस अधीक्षक चंपावत देवेंद्र पिंचा ने बताया कि बीते कुछ समय से चंपावत जनपद में विभिन्न माध्यमों से ऑनलाइन ठगी करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की गई. साथ ही साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों को उनकी धनराशि लौटाई गई.