देहरादून: चंपावत जिले के देवीधुरा पखोटी निवासी सूबेदार मेजर नंदन सिंह बीते दिनों पहलगाम में हुए बस हादसे में (Pahalgam bus accident) गंभीर रूप से घायल हो गए (Subedar Major Nandan Singh) थे. सोमवार देर रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सूबेदार मेजर नंदन सिंह चम्याल के निधन पर शोक जताया है.
बता दें कि बीती 16 अगस्त को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आईटीबीपी के जवानों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में सात जवान शहीद हो गए थे, जबकि 30 जवान गंभीर रूप से घायल थे. घायलों में एक सूबेदार मेजर नंदन सिंह थे, जो उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले थे. सूबेदार मेजर नंदन सिंह का श्रीनगर के हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
पढ़ें- उत्तरकाशी के डोडीताल से लापता विदेशी नागरिक 72 घंटे बाद मिला, SDRF ने किया रेस्क्यू
सूबेदार मेजर नंदन सिंह आईटीबीपी की चौथी बटालियन में अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे. हादसे के डेढ महीन पहले ही उनकी ड्यूटी अमरनाथ यात्रा में लगी थी. 16 अगस्त को अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी के बाद चंदनवाड़ी से पहलगाम जाते समय उनकी बस बीती 16 अगस्त को खाई में गिर गई थी. हादसे में 30 जवान जख्मी हो गए थे. बस हादसे में घायल हुए सूबेदार मेजर नंदन सिंह चम्याल ने कुछ दिन पहले ही परिजनों से वीडियो कॉल पर बात की थी.