ETV Bharat / state

व्यापारियों ने पालिका पर लगाया अतिक्रमण न हटाने का आरोप, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - champawat municipality

चंपावत में व्यापारियों ने नगर पालिका पर अतिक्रमण नहीं हटाने का आरोप लगाया है. व्यापारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 7:25 PM IST

चंपावत: टनकपुर में बिना फुटपाथ खाली कराए बीच सड़क पर ठेला लगाए जाने का व्यापारियों ने विरोध किया है. व्यापारियों ने नगर पालिका पर आरोप लगाया कि पालिका सब्जी मंडी में ठेलों द्वारा किए अतिक्रमण को नहीं हटा रही है. जिसके चलते दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा है. वहीं, व्यापारियों ने इसका विरोध कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.

व्यापारियों का कहना है कि नगर पालिका फुटपथ पर किये गए अतिक्रमण नहीं हटा रही है. ठेला फड़ व्यवसायियों को बीच सड़क पर खड़ा कर रही है. जिससे सड़क बाधित हो रहा है और दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

पढ़ें: मरीज की मौत के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

व्यापारियों ने कहा कि सड़क यातायात के लिए निर्धारित है. जिसमें लोग सामान खरीदने के लिए अपने वाहनों से आते हैं. शाम के समय तीन घंटे चौपहिया वाहनों का प्रवेश बंद होने से खरीदारों को भी परेशानी हो रही है. ज्ञापन में मेन मार्केट में अतिक्रमण हटाने की बात कही गई है. ताकि यातायाता व्यवस्था ठीक हो सके.

चंपावत: टनकपुर में बिना फुटपाथ खाली कराए बीच सड़क पर ठेला लगाए जाने का व्यापारियों ने विरोध किया है. व्यापारियों ने नगर पालिका पर आरोप लगाया कि पालिका सब्जी मंडी में ठेलों द्वारा किए अतिक्रमण को नहीं हटा रही है. जिसके चलते दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा है. वहीं, व्यापारियों ने इसका विरोध कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.

व्यापारियों का कहना है कि नगर पालिका फुटपथ पर किये गए अतिक्रमण नहीं हटा रही है. ठेला फड़ व्यवसायियों को बीच सड़क पर खड़ा कर रही है. जिससे सड़क बाधित हो रहा है और दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

पढ़ें: मरीज की मौत के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

व्यापारियों ने कहा कि सड़क यातायात के लिए निर्धारित है. जिसमें लोग सामान खरीदने के लिए अपने वाहनों से आते हैं. शाम के समय तीन घंटे चौपहिया वाहनों का प्रवेश बंद होने से खरीदारों को भी परेशानी हो रही है. ज्ञापन में मेन मार्केट में अतिक्रमण हटाने की बात कही गई है. ताकि यातायाता व्यवस्था ठीक हो सके.

Intro:स्लग- ज्ञापन
फुटपॉथ खाली किये बगैर सड़क पर ठेला फड़ लगाने का विरोध
- व्यापारियों ने एसडीएम कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
- पालिका पर लगाया फुटपॉथ पर अतिक्रमण न हटाने का आरोप
स्थान- टनकपुर(चम्पावत)
रिपोर्ट- गिरीश सिंह बिष्ट चम्पावत 9927168184
दिनांक - 27 जुलाई 2019
एंकर- नगर पालिका की ओर से मेन मार्केट टनकपुर सब्जी मंडी में बिना फुटपॉथ खाली कराये बीच सड़क पर ठेला फड़ लगाये जाने का विरोध किया है। व्यापारियों ने डीएम को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा।
बीओ0 1-व्यापारियों का कहना है कि नगर पालिका फुटपॉथ पर किया गया अतिक्रमण नहीं हटा पा रही है और ठेला फड़ व्यवसायियों को बीच सड़क पर खड़ा कर रही है। इससे सड़क पूरी अवरूद्ध हो गई है और बड़े दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। कहा है कि सड़क यातायात के लिए निर्धारित है जिसमें लोग सामान खरीदने और माल लेने के लिए अपने वाहनों से आते हैं। शाम के समय तीन घंटे चैपहिया वाहनों का प्रवेश बंद होने से खरीददारों को भी परेशानी हो रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि मेन मार्केट में यातायाता व्यवस्था को ठीक करने के लिए पहले फुटपॉथ पर किया गया अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए।
बाईट 1- दिनेश जोशी - व्यापारी
बाईट 2- मनोज खर्कवाल - व्यापारी
Body:स्लग- ज्ञापन
फुटपॉथ खाली किये बगैर सड़क पर ठेला फड़ लगाने का विरोध
- व्यापारियों ने एसडीएम कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
- पालिका पर लगाया फुटपॉथ पर अतिक्रमण न हटाने का आरोप
स्थान- टनकपुर(चम्पावत)
रिपोर्ट- गिरीश सिंह बिष्ट चम्पावत 9927168184
दिनांक - 27 जुलाई 2019
एंकर- नगर पालिका की ओर से मेन मार्केट टनकपुर सब्जी मंडी में बिना फुटपॉथ खाली कराये बीच सड़क पर ठेला फड़ लगाये जाने का विरोध किया है। व्यापारियों ने डीएम को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा।
बीओ0 1-व्यापारियों का कहना है कि नगर पालिका फुटपॉथ पर किया गया अतिक्रमण नहीं हटा पा रही है और ठेला फड़ व्यवसायियों को बीच सड़क पर खड़ा कर रही है। इससे सड़क पूरी अवरूद्ध हो गई है और बड़े दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। कहा है कि सड़क यातायात के लिए निर्धारित है जिसमें लोग सामान खरीदने और माल लेने के लिए अपने वाहनों से आते हैं। शाम के समय तीन घंटे चैपहिया वाहनों का प्रवेश बंद होने से खरीददारों को भी परेशानी हो रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि मेन मार्केट में यातायाता व्यवस्था को ठीक करने के लिए पहले फुटपॉथ पर किया गया अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए।
बाईट 1- दिनेश जोशी - व्यापारी
बाईट 2- मनोज खर्कवाल - व्यापारी
Conclusion:स्लग- ज्ञापन
फुटपॉथ खाली किये बगैर सड़क पर ठेला फड़ लगाने का विरोध
- व्यापारियों ने एसडीएम कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
- पालिका पर लगाया फुटपॉथ पर अतिक्रमण न हटाने का आरोप
स्थान- टनकपुर(चम्पावत)
रिपोर्ट- गिरीश सिंह बिष्ट चम्पावत 9927168184
दिनांक - 27 जुलाई 2019
एंकर- नगर पालिका की ओर से मेन मार्केट टनकपुर सब्जी मंडी में बिना फुटपॉथ खाली कराये बीच सड़क पर ठेला फड़ लगाये जाने का विरोध किया है। व्यापारियों ने डीएम को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा।
बीओ0 1-व्यापारियों का कहना है कि नगर पालिका फुटपॉथ पर किया गया अतिक्रमण नहीं हटा पा रही है और ठेला फड़ व्यवसायियों को बीच सड़क पर खड़ा कर रही है। इससे सड़क पूरी अवरूद्ध हो गई है और बड़े दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। कहा है कि सड़क यातायात के लिए निर्धारित है जिसमें लोग सामान खरीदने और माल लेने के लिए अपने वाहनों से आते हैं। शाम के समय तीन घंटे चैपहिया वाहनों का प्रवेश बंद होने से खरीददारों को भी परेशानी हो रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि मेन मार्केट में यातायाता व्यवस्था को ठीक करने के लिए पहले फुटपॉथ पर किया गया अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए।
बाईट 1- दिनेश जोशी - व्यापारी
बाईट 2- मनोज खर्कवाल - व्यापारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.