चंपावत: टनकपुर में बिना फुटपाथ खाली कराए बीच सड़क पर ठेला लगाए जाने का व्यापारियों ने विरोध किया है. व्यापारियों ने नगर पालिका पर आरोप लगाया कि पालिका सब्जी मंडी में ठेलों द्वारा किए अतिक्रमण को नहीं हटा रही है. जिसके चलते दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा है. वहीं, व्यापारियों ने इसका विरोध कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
व्यापारियों का कहना है कि नगर पालिका फुटपथ पर किये गए अतिक्रमण नहीं हटा रही है. ठेला फड़ व्यवसायियों को बीच सड़क पर खड़ा कर रही है. जिससे सड़क बाधित हो रहा है और दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.
पढ़ें: मरीज की मौत के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
व्यापारियों ने कहा कि सड़क यातायात के लिए निर्धारित है. जिसमें लोग सामान खरीदने के लिए अपने वाहनों से आते हैं. शाम के समय तीन घंटे चौपहिया वाहनों का प्रवेश बंद होने से खरीदारों को भी परेशानी हो रही है. ज्ञापन में मेन मार्केट में अतिक्रमण हटाने की बात कही गई है. ताकि यातायाता व्यवस्था ठीक हो सके.