चंपावतः बनबसा पुलिस व साइबर सेल की टीम के संयुक्त प्रयास से साइबर ठगी के मामले में आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. मामले के मुताबिक, एक महिला द्वारा 12 मार्च को बनबसा थाने में तहरीर देकर शिकायत की गई थी कि उनके पोता जिसकी उम्र 12 साल है. वह मोबाइल पर खेले जाने वाले फ्री फायर गेम के माध्यम से दिल्ली निवासी एक युवक के संपर्क में आया. साइबर अपराधी ने बच्चे से गेम आईडी देने का लालच देने के नाम पर बहला फुसलाकर पेटीएम के माध्यम से अलग-अलग राशियों में कुल ₹146,800 की धनराशि ट्रांसफर करा ली.
उक्त मामले में पीड़ित महिला ने इस साइबर ठगी की जानकारी बनबसा थाने में दी. जिस पर पीड़ित महिला की तहरीर पर दिल्ली निवासी राम आनंद नामक व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत बनबसा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. मामले में एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा ने पुलिस क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन अभिनय चौधरी को निर्देशित किया गया कि उक्त मामले का जल्द से जल्द अनावरण किया जाए.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेशः चीला बैराज में मिले दो शव, SDRF ने किया रेस्क्यू
वहीं, मंगलवार दोपहर सीओ ऑपरेशन अभिनय चौधरी के नेतृत्व में बनबसा थाना पुलिस व साइबर सेल टीम ने दिल्ली से साइबर क्राइम अपराधी राम आनंद को मोहन पार्क नवीन शाहदरा पूर्वी दिल्ली को उसके घर से गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन व एक सिम बरामद किया गया है. वहीं, साइबर ठगी के उक्त मामले में ऑपरेशन सीओ अभिनव चौधरी ने मीडिया को बताया कि आरोपी द्वारा साइबर ठगी कर खाते से उड़ाई गई 1,46,800 रुपए की धनराशि कोर्ट के माध्यम से वापस कराए जाने के प्रयास किए जाएंगे.