चंपावत: जिले में एसपी के निर्देश पर टैक्सी यूनियन की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान टैक्सी यूनियन की ओर से टैक्सी चालकों के बीच आपसी विवाद से संबंधित घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने की सख्त हिदायत दी गई. वहीं, टैक्सी चालकों से कहा गया कि वो शराब पीकर यात्री वाहन चलाने से बचे अन्यथा टैक्सी चालकों का यूनियन किसी भी प्रकार की सहायता नहीं करेगी.
टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष गोपाल सिंह भंडारी ने बताया कि एसपी लोकेश्वर सिंह की ओर से यूनियन के पदाधिकारियों को इस संबंध में सख्त हिदायत जारी की गई है. जिसके बाद यूनियन की ओर से सभी टैक्सी चालकों को आपस में किसी भी तरह का विवाद न किए जाने और यात्रियों के साथ मित्रता पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड भाजपा कोर ग्रुप की बैठक समाप्त, मुस्कुराते हुए अपने आवास को रवाना हुए सीएम
उन्होंने कहा कि हर सड़क मार्ग के लिए नंबर सिस्टम लागू किया गया है, टैक्सी चालक इसके आधार पर ही टैक्सियों का संचालन करें. वहीं, कुमाऊं टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट ने बताया कि टैक्सी यूनियन के नियमों का पालन नहीं करने वाले टैक्सी चालकों को यूनियन से बाहर कर दिया जाएगा.