चंपावतः कोरोना के खिलाफ 'जंग' में हर कोई अपनी तरफ से सरकार और आम जनता के लिए सहयोग कर रहा है. कोई भूखों को खाना खिला रहा है तो कोई सीएम और पीएम फंड में पैसे देकर सरकार को मदद कर रहा है. इसी कड़ी में चम्पावत जिले के एक 85 साल के शख्स हैं, जो अपना शरीर कोरोना वायरस के रिसर्च के लिए दान देना चाहते हैं. राज्य आंदोलनकारी और पूर्व ग्राम विकास अधिकारी पदमा दत्त पुनेठा ने कोरोना वायरस के एंटीडोट की जांच के लिए अपने शरीर को दान करने की इच्छा जताई है. इसके लिए उन्होंने बकायदा एसडीएम आरसी गौतम को शपथ पत्र भी सौंपा है.
लोहाघाट के पदमा दत्त पुनेठा ने अपना शरीर कोरोना टेस्टिंग के लिए देने की बात कही है. पुनेठा का कहना है कि आज तक उन्होंने अपनी जिंदगी में कोरोना जैसी कोई महामारी नहीं देखी. आज विश्व के सामने एक संकट की घड़ी आ गई है. अभी तक कोरोना से लड़ने के लिए कोई वैक्सीन तैयार नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ेंः भारत में कोरोना : रैपिड टेस्टिंग शुरू करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान, देशभर में 1767 मरीज स्वस्थ
ऐसे में सरकार और देश के वैज्ञानिक वैक्सिन बनाने और टेस्टिंग के लिए उनके शरीर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए वो अपना शरीर दान देने के लिए तैयार हैं. पुनेठा ने ये भी कहा कि वो इसके लिए एसडीएम को शपथ पत्र भी दे चुके हैं.