चंपावत: जिले में कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन की अवधि में अब तक कुल 118 लोगों के खून के सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी के एक अस्पताल में भेजे जा चुके हैं. जिसमें से अब तक 103 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
यह भी पढ़ें: विकासनगर: रुई के गोदाम में लगी भीषण आग
जबकि अभी भी 15 मरीजों के सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है. चंपावत जिले में अब तक कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है. जिस कारण शासन ने चंपावत जिले को ग्रीन जोन में रखा है. जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमितों के मिलने पर उनके इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है. जिला अस्पताल को जहां कोविड अस्पताल में तब्दील किया गया है, वहीं विभिन्न स्थानों में आइसोलेशन वॉर्ड बनाने के साथ ही सभी गांवों में क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं.