चमोली: लॉकडाउनकाल के दौरान अपने घर वापस लौटे प्रवासी और बेरोजगार युवा अब घर बैठे विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. चमोली जिला प्रशासन की ओर से प्रवासी और बेरोजगार युवाओं के लिए एक वेबसाइट तैयार की गई है. युवा इसके जरिए कृषि, उद्यान, डेयरी, मत्स्य और पशुपालन जैसे विभागों की स्वरोजगार की योजनाओं के लिए घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
भाजपा विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट और जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की मौजूदगी में एक वेबसाइट www.chamolijsy.in लॉन्च की गई है. इसे दशोली ब्लॉक के सरतोली गांव निवासी प्रगतिशील काश्तकार महेंद्र सिंह बिष्ट ने जिला सभागार में अपने हाथों से लॉन्च किया है. प्रवासी महेंद्र सिंह बिष्ट बीटेक डिग्री धारक हैं. इससे पहले ये हरियाणा की मानेश्वर कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम करते थे. इसके बाद इन्होंने अपने घर पर ही रह कर काम करने की ठानी. वहीं, आज ये उद्यान विभाग के सहयोग से बागवानी से जुड़कर एक सफल काश्तकार बनकर उभरे हैं.
ये भी पढ़ें: 34 साल की सर्विस के बाद आज रिटायर हो रहे मुख्य सचिव, साफ-सुथरी छवि रही है पहचान
डीएम स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि प्रवासी और बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की गई है. युवा इस वेबसाइट की सहायता से विभिन्न विभागों के स्वरोजगार से जुड़ सकते हैं. युवाओं को विभिन्न विभागों के स्वरोजगार योजना से जुड़ने के लिए इस वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट को इंजीनियरिंग कॉलेज कोठियालसैण के निदेशक कृष्ण कांत सिंह के निर्देशन में तैयार किया गया है, जो कि कॉलेज के छात्र शिवम पांडे और परीक्षित शैली ने तैयार किया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बने ओम प्रकाश, जानिए कैसा रहा अब तक का सफर
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया का कहना है कि बेरोजगार युवा अभी तक ऑफलाइन आवेदन कर रहे थे. ऐसे में इन्हें कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. आवेदकों को अपने आवेदन की स्थिति का पता ही नहीं चल पाता था कि वो स्वीकृत हुआ भी है या नहीं. आवेदकों की इस तरह की समस्याओं को देखते हुए ये वेबसाइट डेवलप की गई है. इस पर विभिन्न विभागों के टेलीफोन नंबर दिए किए गए हैं. जिससे अगर आवेदक को कोई भी समस्या आए, तो वो तत्काल विभागों से सीधे संपर्क स्थापित कर सके.