थराली: नगर पंचायत में विकास कार्यों के साथ-साथ नगर की व्यवस्था भी पटरी से उतर चुकी है. थराली को नगर पंचायत बनाया गया. विकासखंड के गांवों को नगर पंचायत में सम्मिलित किया गया. वहीं गरीब ग्रामीणों पर रोजी-रोटी का संकट मंडराता नजर आ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी के जरिये कुछ लोग अपनी आजीविका चलाते थे, लेकिन नगर पंचायत में सम्मिलित होने के चलते उन गांव के लोगों का रोजगार भी छिन चुका है.
वहीं नगर पंचायत थराली में नियमित अधिशासी अधिकारी की मांग को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी के साथ ही स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा. साथ ही नियमित अधिशासी अधिकारी की मांग की हैं. थराली नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी का प्रभार थराली तहसील में नायब तहसीलदार रवि शाह को दिया गया है.
लेकिन स्थानीय लोगों और नगर कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन भेजते हुए मांग की है कि जल्द से जल्द थराली नगर पंचायत में पूर्ण और नियमित अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति की जाए. ताकि थराली नगर पंचायत का विकास कार्य प्रभावित न हो सकें. नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अब्बल सिंह गुसाईं और नगर पंचायत के अपर बाजार वार्ड से पार्षद हरीश पंत का कहना है कि स्थायी और नियमित अधिशासी अधिकारी न होने से थराली नगर पंचायत का विकास अवरुद्ध पड़ा हुआ है.
पढ़ें: जोशीमठ जल प्रलयः अपनों के इंतजार में बेबस बेजुबान, रैणी आपदा में खोया परिवार
उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार ने बताया कि नगर पंचायत थराली में अधिशासी अधिकारी की मांग को लेकर ज्ञापन उन्हें मिला है. जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी चमोली को भेज दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पंचायत थराली में नए कार्यों की टेंडर प्रक्रिया के लिए प्रभारी अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया जाएगा.