ETV Bharat / state

कर्णप्रयाग: तीन गांवों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा किया बुलंद - Election boycott of three villages of Karnprayag announced

चमोली का कर्णप्रयाग ब्लॉक के गनोली, थंगवाड़ और डोंठला के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. ग्रामीणों का कहना है कि 2006 में गांव के लिए सड़क की स्वीकृति दी गई थी. लेकिन आज तक गांववासियों को सड़क की सौगात नहीं मिल पाई है.

election boycott
चुनाव बहिष्कार
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 9:48 PM IST

चमोलीः जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे आज तक मूलभूत सुविधाओं से महरूम ग्रामीण चुनाव बहिष्कार को लेकर मुखर होने लगे हैं. कर्णप्रयाग ब्लॉक के गनोली, थंगवाड़ गांव में सड़क नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर भाकपा माले से चुनाव लड़ रहे इंद्रेश मैखुरी ने चुनाव बहिष्कार के मसले पर चिंता जाहिर करते हुए ग्रामीणों की मांगों पर कार्रवाई करने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है.

रविवार को कर्णप्रयाग ब्लॉक के ग्राम पंचायत गनोली, थांगवाड एवं डोंठला के ग्रामीणों ने 2022 विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने का फैसला किया. ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण पूर्व में चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दे चुके हैं. लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीणों का कहना हैं कि वर्ष 2006 से सड़क की स्वीकृति मिलने के बावजूद भी आज तक उक्त ग्राम पंचायतों के 8 गांवों में सड़क नहीं पहुंची.

ये भी पढ़ेंः सोमेश्वर सीट पर बढ़ी तकरार, रेखा आर्य और राजेंद्र बाराकोटी ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि अधिक से अधिक मतदान करवाने का दावा करने के साथ-साथ लाखों रुपए खर्च कर जन जागरूकता अभियान चलाने वाला चुनाव आयोग चमोली के एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार के मामले पर कुंभकरणी नींद सोया हुआ है.

चमोलीः जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे आज तक मूलभूत सुविधाओं से महरूम ग्रामीण चुनाव बहिष्कार को लेकर मुखर होने लगे हैं. कर्णप्रयाग ब्लॉक के गनोली, थंगवाड़ गांव में सड़क नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर भाकपा माले से चुनाव लड़ रहे इंद्रेश मैखुरी ने चुनाव बहिष्कार के मसले पर चिंता जाहिर करते हुए ग्रामीणों की मांगों पर कार्रवाई करने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है.

रविवार को कर्णप्रयाग ब्लॉक के ग्राम पंचायत गनोली, थांगवाड एवं डोंठला के ग्रामीणों ने 2022 विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने का फैसला किया. ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण पूर्व में चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दे चुके हैं. लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीणों का कहना हैं कि वर्ष 2006 से सड़क की स्वीकृति मिलने के बावजूद भी आज तक उक्त ग्राम पंचायतों के 8 गांवों में सड़क नहीं पहुंची.

ये भी पढ़ेंः सोमेश्वर सीट पर बढ़ी तकरार, रेखा आर्य और राजेंद्र बाराकोटी ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि अधिक से अधिक मतदान करवाने का दावा करने के साथ-साथ लाखों रुपए खर्च कर जन जागरूकता अभियान चलाने वाला चुनाव आयोग चमोली के एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार के मामले पर कुंभकरणी नींद सोया हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.