चमोली: थराली विकासखंड के ईरी और बैसखान के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा का घेराव कर ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने कहा कि जहां एक और सरकार गांव-गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने की बात कर रही है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2018 में ईरी और बैसखान मोटरमार्ग को स्वीकृति मिली थी. लेकिन 4 वर्ष बाद भी लोक निर्माण विभाग सड़क का कार्य शुरू नहीं करा पाया है. इसी मांग को लेकर ग्रामीण लोक निर्माण विभाग के दफ्तर पहुंचे थे.
बता दें कि थराली विकासखंड के ईरी और बेसखान गांव आज भी सड़क मार्ग से वंचित हैं. सड़क न होने के चलते इन दोनों गांवों के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा से लेकर भवन निर्माण सामग्री की ढुलान और आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों के मुताबिक सड़क न होने के चलते लगातार गांव से पलायन हो रहा है.
पढ़ें- देहरादून में लगा उत्तराखंड का पहला फूड ग्रेन 'ATM', जल्द होगा शुभारंभ
वहीं, अधिशासी अभियंता के न मिलने पर ग्रामीणों ने केदारबगड़ में विधायक थराली भूपाल राम टम्टा का घेराव कर शीघ्र सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराए जाने की मांग की. थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि ईरी और बैसखान गांव के लिए पूर्व में स्वीकृत 3 किमी सड़क की स्थिति का विभागीय स्तर पर संज्ञान लेते हुए वे एक वर्ष के भीतर ईरी बैसखान तक सड़क पहुंचाने का प्रयास करेंगे.