ETV Bharat / state

DM की पहल बदरंग पार्कों की सूरत रही निखर, इस पार्क में दिखेगी चिपको आंदोलन की झलक - गोपेश्वर का गोपीनाथ मंदिर

चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की पहल पर जिले की पार्कों की तस्वीर बदली जा रही है. वाल्मीकि पार्क में आपको चिपको आंदोलन की झलक मिलेगी.

Chamoli Latest News
चमोली न्यूज
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 7:48 PM IST

चमोली: डीएम की पहल पर जनपद के नगर क्षेत्रों को जिला प्रशासन आकर्षक बनाने के लिए सड़क किनारे बने पार्कों के सौंदर्यीकरण में जुटा है. गोपेश्वर नगर में गोपीनाथ मंदिर से लेकर अन्य रख रखाव के आभाव में बदरंग पड़े महत्वपूर्ण पार्कों को सजाने-संवारने का कार्य जोरों पर चल रहा है.

Chamoli Latest News
डीएम की पहल पर पार्कों का सौंदर्यीकरण.

जीरो बैंड पर स्थित पार्क की दीवारों पर चिपको आंदोलन की जननी गौरा देवी के चित्र और पेड़ों को उकेरा गया है. साथ ही पार्क के अंदर घुसते ही कल्पना की जा सकती है कि उस समय चिपको आंदोलन का कैसा स्वरूप रहा होगा ? जो स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बदरीनाथ हाईवे पर मैठाणा में भी हिल साइट पर करीब 50 मीटर हिस्से में विभिन्न रंगों से औली में स्कीइंग, राफ्टिंग और पर्वत श्रृंखलाएं उकेरी जाएंगी.

DM की पहल पर बदली जा रही बदरंग पार्कों की सूरत

पढ़ें- कोविड टीकाकरण की तारीख को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि चमोली जिला चिपको आंदोलन की धरती रही है. पार्क को चिपको आंदोलन से इसलिए जोड़ा गया है कि ताकि बाहर से आने वाले लोगों को पता लगे कि चिपको आंदोलन की शुरुआत चमोली से हुई थी. चमोली में औली जैसे विश्वप्रसिद्ध रमणीय स्थल और अलकनंदा जैसी धरोहर है. इन्हें देश-विदेश के सै‌लानियों और तीर्थयात्रियों से रूबरू कराने के लिए जगह-जगह वॉल पेंटिंग की जाएगी, इससे जिले के सौंदर्य में और भी निखार आएगा.

चमोली: डीएम की पहल पर जनपद के नगर क्षेत्रों को जिला प्रशासन आकर्षक बनाने के लिए सड़क किनारे बने पार्कों के सौंदर्यीकरण में जुटा है. गोपेश्वर नगर में गोपीनाथ मंदिर से लेकर अन्य रख रखाव के आभाव में बदरंग पड़े महत्वपूर्ण पार्कों को सजाने-संवारने का कार्य जोरों पर चल रहा है.

Chamoli Latest News
डीएम की पहल पर पार्कों का सौंदर्यीकरण.

जीरो बैंड पर स्थित पार्क की दीवारों पर चिपको आंदोलन की जननी गौरा देवी के चित्र और पेड़ों को उकेरा गया है. साथ ही पार्क के अंदर घुसते ही कल्पना की जा सकती है कि उस समय चिपको आंदोलन का कैसा स्वरूप रहा होगा ? जो स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बदरीनाथ हाईवे पर मैठाणा में भी हिल साइट पर करीब 50 मीटर हिस्से में विभिन्न रंगों से औली में स्कीइंग, राफ्टिंग और पर्वत श्रृंखलाएं उकेरी जाएंगी.

DM की पहल पर बदली जा रही बदरंग पार्कों की सूरत

पढ़ें- कोविड टीकाकरण की तारीख को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि चमोली जिला चिपको आंदोलन की धरती रही है. पार्क को चिपको आंदोलन से इसलिए जोड़ा गया है कि ताकि बाहर से आने वाले लोगों को पता लगे कि चिपको आंदोलन की शुरुआत चमोली से हुई थी. चमोली में औली जैसे विश्वप्रसिद्ध रमणीय स्थल और अलकनंदा जैसी धरोहर है. इन्हें देश-विदेश के सै‌लानियों और तीर्थयात्रियों से रूबरू कराने के लिए जगह-जगह वॉल पेंटिंग की जाएगी, इससे जिले के सौंदर्य में और भी निखार आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.