ETV Bharat / state

पर्यटकों के लिए बंद की गई फूलों की घाटी, इस साल टूटे कई रिकॉर्ड - Record-breaking tourists reached Valley of Flowers

इस वर्ष फूलों की घाटी में सबसे ज्यादा देसी-विदेशी पर्यटकों ने घाटी का दीदार किया. वहीं इस बार फूलों की घाटी से पिछले कुछ वर्षों की अपेक्षा ज्यादा आय हुई है.

पर्यटकों के लिए बंद की गई फूलों की घाटी
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 11:21 PM IST

चमोली: विश्व धरोहर और प्रसिद्ध फूलों की घाटी गुरुवार से पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है. इस साल रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक फूलों की घाटी पहुंचे. जिसमें 16,409 देसी पर्यटक और 520 विदेशी पर्यटक शामिल हैं. इससे पहले 2018 की यात्रा में 14,742 पर्यटक फूलों की घाटी पहुंचे थे.

इस साल फूलों की घाटी ने नए रिकॉर्ड कायम किए हैं. जहां इस वर्ष फूलों की घाटी में सबसे ज्यादा देसी-विदेशी पर्यटकों ने घाटी का दीदार किया. वहीं इस बार फूलों की घाटी से पिछले कुछ वर्षों की अपेक्षा ज्यादा आय हुई है. इस बार 17 हजार से अधिक देसी विदेशी पर्यटक फूलों की घाटी पहुंचे. जिनसे वन विभाग को इस साल 27 लाख रुपए की कमाई हुई. यह पहला मौका है जब वर्ल्ड हेरिटेज साइट फूलों की घाटी से इतनी आय नंदा देवी वन प्रभाग को हुई है.

पर्यटकों के लिए बंद की गई फूलों की घाटी

पढ़ें-श्रीदेव सुमन विवि के दीक्षांत समारोह में मानद उपाधि से नवाजी जाएंगी उत्तराखंड की तीन विभूतियां

आजतक के इतिहास में सबसे ज्यादा पर्यटक इस साल फूलों की घाटी पहुंचे. जिसमें 16,409 देसी पर्यटक और 520 विदेशी पर्यटक शामिल हैं. 2018 की यात्रा में यहां 14,742 पर्यटक पहुंचे थे. जबकि इस बार ये आंकड़ा 17,424 रहा. इस साल यहां पहुंचे पर्यटकों की संख्या को देखते हुए आने वाले समय के लिए वन विभाग की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

पढ़ें-रुद्रपुर में मिले घर से फरार प्रेमी-युगल, 55 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे थे बरेली

इस साल 1 जून से 31 अक्टूबर तक फूलों की घाटी को आम पर्यटकों के लिए खोला गया था. बता दें कि फूलों की घाटी में 500 से अधिक प्रजाति के फूल खिलते हैं. जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. इसी खूबसूरती के चलते फूलों की घाटी को 2005 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया था.

चमोली: विश्व धरोहर और प्रसिद्ध फूलों की घाटी गुरुवार से पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है. इस साल रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक फूलों की घाटी पहुंचे. जिसमें 16,409 देसी पर्यटक और 520 विदेशी पर्यटक शामिल हैं. इससे पहले 2018 की यात्रा में 14,742 पर्यटक फूलों की घाटी पहुंचे थे.

इस साल फूलों की घाटी ने नए रिकॉर्ड कायम किए हैं. जहां इस वर्ष फूलों की घाटी में सबसे ज्यादा देसी-विदेशी पर्यटकों ने घाटी का दीदार किया. वहीं इस बार फूलों की घाटी से पिछले कुछ वर्षों की अपेक्षा ज्यादा आय हुई है. इस बार 17 हजार से अधिक देसी विदेशी पर्यटक फूलों की घाटी पहुंचे. जिनसे वन विभाग को इस साल 27 लाख रुपए की कमाई हुई. यह पहला मौका है जब वर्ल्ड हेरिटेज साइट फूलों की घाटी से इतनी आय नंदा देवी वन प्रभाग को हुई है.

पर्यटकों के लिए बंद की गई फूलों की घाटी

पढ़ें-श्रीदेव सुमन विवि के दीक्षांत समारोह में मानद उपाधि से नवाजी जाएंगी उत्तराखंड की तीन विभूतियां

आजतक के इतिहास में सबसे ज्यादा पर्यटक इस साल फूलों की घाटी पहुंचे. जिसमें 16,409 देसी पर्यटक और 520 विदेशी पर्यटक शामिल हैं. 2018 की यात्रा में यहां 14,742 पर्यटक पहुंचे थे. जबकि इस बार ये आंकड़ा 17,424 रहा. इस साल यहां पहुंचे पर्यटकों की संख्या को देखते हुए आने वाले समय के लिए वन विभाग की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

पढ़ें-रुद्रपुर में मिले घर से फरार प्रेमी-युगल, 55 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे थे बरेली

इस साल 1 जून से 31 अक्टूबर तक फूलों की घाटी को आम पर्यटकों के लिए खोला गया था. बता दें कि फूलों की घाटी में 500 से अधिक प्रजाति के फूल खिलते हैं. जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. इसी खूबसूरती के चलते फूलों की घाटी को 2005 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया था.

विश्व धरोहर विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी आज से पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है। इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़  पर्यटक और रिकॉर्ड इनकम के बाद बंद हुई फूलों की घाटी, 1 जून से 31 अक्टूबर तक आम पर्यटकों के लिए घाटी पर्यटकों के लिए खोली गई थी।


रिपोर्ट---लक्ष्मण राणा --चमोली
एंकर

विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज से पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है। इस वर्ष फूलों की घाटी ने नए रिकॉर्ड कायम किए हैं। जहां इस वर्ष फूलों की घाटी में सबसे ज्यादा देसी विदेशी पर्यटकों ने घाटी का दीदार किया वही इस बार फूलों की घाटी से पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष आय अधिक रही। इस बार 17 हजार से अधिक देसी विदेसी पर्यटक फूलों की घाटी पहुंचे तो वही 27 लाख रुपए की कमाई इस वर्ष फूलों की घाटी से वन विभाग को हुई है। यह पहला मौका है जब वर्ल्ड हेरिटेज साइट फूलों की घाटी से इतनी आय नंदा देवी वन प्रभाग को हुई होगी। वही आजतक के इतिहास में सबसे ज्यादा पर्यटक इस वर्ष फूलों की घाटी का दीदार किया है।

बाइट - अनिल कुमार चन्याल, एसडीएम जोशीमठ 

बीओ 1--

इस बार फूलों की घाटी में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्री पहुंचे जिसमें 16409 देसी पर्यटक और 520 विदेशी पर्यटक शामिल हैं 2018 की यात्रा में यहां 14742 पर्यटक पहुंचे थे जबकि इस पार 17 424 पर्यटक फूलों की घाटी पहुंचे जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है ।फूलों की घाटी में 500 से अधिक प्रजाति के फूल खिलते हैं जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं अपनी इसी खूबसूरती के चलते फूलों की घाटी को को 2005 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित कर दिया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.