सोमेश्वर/हरिद्वार/थराली/नैनीताल: डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर इन दिनों उत्तराखंड पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसके अलावा उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेशभर में नश के खिलाफ एक जागरूकता अभियान भी चला रही है. उत्तराखंड की मित्र पुलिस लोगों को नशे से दूर रहने की अपील कर रही है.
सोमेश्वर में गोष्ठी का आयोजन
सोमेश्वर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट और पुलिस अधिकारियों ने नशा मुक्ति अभियान के तहत व्यापार मण्डल सोमेश्वर के पदाधिकारियों व स्थानीय जनता के साथ गोष्ठी की. इसके अलावा उप निरीक्षक गोविंद सिंह मेहता ने राजकीय इंटर कॉलेज मनान और महिला उप निरीक्षक नेहा राणा ने महात्मा गांधी इंटर कॉलेज चनौदा, उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी ताकुला ने राजकीय इंटर कॉलेज नाई, राजकीय इंटर कॉलेज डोटियाल और राजकिय बालिका इंटर कॉलेज सारकोट में जाकर छात्र-छात्राओं व विद्यालय स्टाफ को नशे प्रति जागरूक किया और उन्हें नशे के दुष्परिणाम व उसकी रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी.
पढ़ें- मित्र पुलिस ने निभाया कर्तव्य, सड़क हादसे में घायल युवक को दिया खून
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखंड एप की जानकारी देते हुए ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करने और जनता में उसका प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया गया. इस मौके पर नशा मुक्ति से सम्बन्धित पैम्फलेट आम जनता और छात्र-छात्राओं को वितरित किये गये. इसके साथ ही महिला और बाल अपराधों व साइबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड आदि अपराधों के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी.
थराली पुलिस ने भी चलाया अभियान
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार थाना थराली पुलिस ने ग्वालदम, नारायणबगड़ सहित देवाल चौकी क्षेत्रो में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान लोगों को नशे के प्रति जागरूक भी किया गया है. थराली में देवाल तिराहे पर पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर कई वाहनों के चालान भी काटे.
थानाध्यक्ष थराली ध्वजवीर सिंह पंवार ने कहा कि पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के आधार पर शहर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान जो लोग यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी अभियान चलाकर चेकिंग की गई है.
पेंटिंग के जरिये लोगों को जागरूक करेगी नैनीताल पुलिस
नैनीताल पुलिस दीवारों पर पेंटिंग के जरिए लोगों को कोरोना वायरस, साइबर क्राइम, महिला अपराध और नशे के प्रति को जागरूक करने में लगी हुई है. ताकि लोग दीवारों पर बनी पेंटिंग को देखकर जागरूक हो सके. नैनीताल पुलिस इसकी शुरुआत हल्द्वानी से की है. ऐसे में अब जिले के सभी सड़कों और स्कूलों में भी पुलिस वॉल पेंटिंग के माध्यम से अपराधों के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाएगी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने निर्देश दिए थे कि कोरोना वायरस के प्रति लोगों को बड़े पैमाने पर जागरूक किया जाए. जिसके लिए दीवारों पर पेंटिंग को बनाना बेहद जरूरी था. साथ ही समाज में तेजी से बढ़ते नशे, साइबर अपराध और महिला अपराधों को कम हो सके. इसको लेकर भी लोगों में जागरुकत फैलायी जा रही है.
हरिद्वार: कैडल मार्च निकाल प्रदर्शन किया
हरिद्वार में बिगड़ती कानून व्यवस्था और शहर में बिक रहे अवैध नशीले पदार्थ को लेकर कांग्रेस नेता के साथ आम जनता ने भी एक दिवसीय सांकेतिक उपवास और धरना दिया. कांग्रेस पूर्व विधायक अमरीश कुमार ने कहा कि कनखल क्षेत्र के युवा नशे के चक्कर बर्बाद हो रहे है. वे नशे के खिलाफ एक अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करने को कोशिश कर रहे है.
वहीं, दूसरी ओर धर्मनगरी हरिद्वार में 11 साल की बच्ची की रेप के बाद हुई हत्या के मामले में शहर भर के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. कैंडल मार्च निकालकर लोग सड़कों पर धरना दे रहे है. पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमें भी दर्ज किए है. कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भेजा.
ज्ञापन देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता जेपी बडोनी ने कहा कि शहर में हुई घटना से लोगों मे आक्रोश है. जिसके चलते लोगो ने कैंडल मार्च और प्रदर्शन किए. जिस पर पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए. जिसका वे विरोध करते है और सरकार से मांग करते है कि जिनके खिलाफ मुकदमें दर्ज किए गए है उनको वापस लिया जाए.
खटीमा में सामाजिक संगठनों ने उठाया बीड़ा
समाज में फैल रहे नशे पर रोक लगाने के लिए जहां पुलिस द्वारा काफी प्रयास किए जा रहे हैं तो वही सीमांत क्षेत्र खटीमा में गुरुवार को सामाजिक संगठनों ने नशे के खिलाफ एक जुट होकर शहीद पार्क पर धरना दिया. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि समाज के सभी लोग मिलकर नशे के खिलाफ अभियान चलाएं. साथ ही अभिभावक अपने छोटे बच्चों पर नजर रखें. समाज ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार करें जो नशे के धंधे में लिप्त हैं. वहीं उन्होंने पुलिस और प्रशासन इस मामले में सहयोग मांगा है. ताकि आमजन स्वयं आगे आकर प्रशासन का सहयोग करने के लिए तैयार हो सके. सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एकमत से खटीमा में सरकारी नशा मुक्ति केंद्र खोले जाने की भी मांग की है.