थराली/विकासनगर: प्रदेश में नशे पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी के तहत थराली पुलिस ने डेढ़ किसों चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, विकासनगर पुलिस ने भी उत्तराखंड-यूपी की सीमा से दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
थराली थानाध्यक्ष बृजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देवाल तिराहे से चेकिंग के दौरान दो युवकों से डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी देवाल विकासखंड के हिमनी घेस के रहने वाले हैं.
पकड़ी गई चरस की कीमत लगभग 2 लाख 25 हजार आंकी गयी है. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, दोनों युवक चरस को कहां से ला रहे थे और कहां ले जा रहे थे, पुलिस इसकी जांच में जुटी है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी पर चमोली पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को ईनाम देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में अजय भट्ट ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, लोगों को मिलेगी सहूलियत
वहीं, विकासनगर में सहसपुर थाना पुलिस ने यूपी-उत्तराखंड की सीमा दर्रारीट पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक वाहन से 3 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. सहसपुर थाना प्रभारी विनोद सिंह राणा ने बताया कि दर्रारीट चेक पोस्ट पर बोलेरो कार की चेकिंग की गई, जिसमें दो व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर बोलेरो की तलाशी ली गई.
इस दौरान वाहन से 3 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. मामले में अभियुक्त रजनीश और मनोज कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. अभियुक्त रजनीश पुत्र महेंद्र सिंह निवासी फतेहपुर माजरा, जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश और मनोज कुमार पुत्र लायक राम ग्राम कैंची वाला थाना सेलाकुई का रहने वाला है.