चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर में उस समय हड़कप मच गया, जब एक बेकाबू ट्रक पेट्रोल पंप में जा घुसा और सीधे पेट्रोल फिलिंग मशीन जाकर टकराया. गाड़ियों में तेल भर रहे सेल्समैनों ने भागकर अपनी जान बचाई.
घटना गुरुवार देर शाम 6.30 बजे की है. जानकारी के मुताबिक, गोपेश्वर कुंड कॉलोनी के पास मंडल जाने वाली सड़क पर ट्रक से सामान उतारा जा रहा था. ट्रक चालक बगैर ओट लगाए चाय पीने चला गया. तभी अचानक ट्रक ढलान में खड़ा होने के कारण अचानक स्टार्ट होकर सामने पेट्रोल पंप की फिलिंग मशीन से जा टकराया. जिससे मशीन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. ट्रक को अपनी ओर आते देख पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई.
पढ़ें- PM की फोटो के सहारे ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, मास्टरमाइंड सहित चार गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की भी मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोपी में ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि हुई है. वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.