चमोलीः सीमांत चमोली जिले में नशे का कारोबार जोरों पर है. ताजा मामला थराली से सामने आया है. जहां पुलिस ने डेढ़ किलो चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, चमोली पुलिस को मुखबिर से चरस तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना के बाद एसओजी टीम ने थराली में देवाल रोड पर चेंकिंग अभियान चलाया. तभी दो लोग संदिग्ध अवस्था में घूमते नजर आए. जिन्हें रोककर एसओजी टीम ने पूछताछ की. पूछताछ के दौरान टीम को कुछ संदेह हुआ. जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर उनके पास से 1 किलो 513 ग्राम चरस बरामद किया गया.
ये भी पढ़ेंः पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, 1.5 लाख रुपए की चरस बरामद
पुलिस के मुताबिक आरोपियों का नाम यशपाल सिंह नेगी और खीमानंद जोशी है. दोनों चमोली जिले के थराली के सुनला के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना थराली में अपराध संख्या 11/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दोनों को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया है. बरामद चरस की कीमत 2,42,000 हजार रुपए आंकी गई है.