ETV Bharat / state

चमोली: खराब मौसम के चलते लाल माटी क्षेत्र में फंसे बंगाल के ट्रेकर्स, एक की मौत - Chamoli trekking team stuck in bad weather

चमोली में अचानक खराब हुए मौसम की वजह से रुद्रनाथ से रवाना हुआ ट्रेकर्स का दल लाल माटी के समीप फंस गया. बताया जा रहा है इस दल में चार स्थानीय पोर्टर और तीन बंगाली ट्रेकर्स शामिल हैं, जिसमें एक की मौत हो गई है. जबकि दो की हालत गंभीर है. स्थानीयों की सूचना पर उपप्रभागीय वनाधिकारी ने टीम को भेजा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 5:55 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 7:32 PM IST

चमोली: मौसम खराब होने की वजह से रुद्रनाथ से ट्रेकिंग के लिए निकला एक दल लाल माटी के समीप फंस गया. इस ट्रेकिंग दल में ऊखीमठ क्षेत्र के रांसी गांव के चार स्थानीय पोर्टर और तीन बंगाली ट्रेकर शामिल हैं. जिसमें एक की मौत हो गई है.

स्थानीयों में मिली सूचना अनुसार एक बंगाली पर्यटक की मौत हो गयी है. अन्य दो पर्यटकों का स्वास्थ्य खराब है. स्थानीय ने इसकी सूचना जिला आपदा प्रबंधन के साथ ही केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अधिकारियों को दी. वन विभाग के उपप्रभागीय वनाधिकारी इंद्र सिंह नेगी ने कहा सूचना मिलने पर मौके पर टीम भेज दी गई है. डीडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की छह-सदस्यीय टीम चार पोर्टर के साथ रेस्क्यू के लिए रवाना हुई थी. लेकिन खराब मौसम और भारी बर्फबारी के कारण अब तक दूसरे ट्रेकर का शव नहीं लाया जा सका है.

ये भी पढ़ें: वो आखिरी शख्स जिसे उतारकर हेलीकॉप्टर ने भरी थी उड़ान, चंद मिनटों में आई बुरी खबर

वहीं, बीते दो अक्‍टूबर को रांसी-महापंथ-केदारनाथ ट्रेक पर बंगाल का 10 सदस्‍यीय दल ट्रेकिंग के लिए गया था. दल के आठ सदस्य तो सुरक्षित केदारनाथ लौट आए, लेकिन दो सदस्य बर्फ के बीच ट्रैक पर फंसे रह गए थे. इनमें से एक ट्रेकर की ठंड के कारण मौत हो गई थी और एक को रेस्‍क्‍यू कर लिया गया था. दोनों ट्रेकर केदारनाथ से लगभग छह किमी दूर फंसे थे.

चमोली: मौसम खराब होने की वजह से रुद्रनाथ से ट्रेकिंग के लिए निकला एक दल लाल माटी के समीप फंस गया. इस ट्रेकिंग दल में ऊखीमठ क्षेत्र के रांसी गांव के चार स्थानीय पोर्टर और तीन बंगाली ट्रेकर शामिल हैं. जिसमें एक की मौत हो गई है.

स्थानीयों में मिली सूचना अनुसार एक बंगाली पर्यटक की मौत हो गयी है. अन्य दो पर्यटकों का स्वास्थ्य खराब है. स्थानीय ने इसकी सूचना जिला आपदा प्रबंधन के साथ ही केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अधिकारियों को दी. वन विभाग के उपप्रभागीय वनाधिकारी इंद्र सिंह नेगी ने कहा सूचना मिलने पर मौके पर टीम भेज दी गई है. डीडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की छह-सदस्यीय टीम चार पोर्टर के साथ रेस्क्यू के लिए रवाना हुई थी. लेकिन खराब मौसम और भारी बर्फबारी के कारण अब तक दूसरे ट्रेकर का शव नहीं लाया जा सका है.

ये भी पढ़ें: वो आखिरी शख्स जिसे उतारकर हेलीकॉप्टर ने भरी थी उड़ान, चंद मिनटों में आई बुरी खबर

वहीं, बीते दो अक्‍टूबर को रांसी-महापंथ-केदारनाथ ट्रेक पर बंगाल का 10 सदस्‍यीय दल ट्रेकिंग के लिए गया था. दल के आठ सदस्य तो सुरक्षित केदारनाथ लौट आए, लेकिन दो सदस्य बर्फ के बीच ट्रैक पर फंसे रह गए थे. इनमें से एक ट्रेकर की ठंड के कारण मौत हो गई थी और एक को रेस्‍क्‍यू कर लिया गया था. दोनों ट्रेकर केदारनाथ से लगभग छह किमी दूर फंसे थे.

Last Updated : Oct 19, 2022, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.