ETV Bharat / state

औली के पडियार देवता मंदिर में मिला ग्रेटर नोएडा के मयंक का शव, 26 जनवरी से था लापता

author img

By

Published : Feb 10, 2020, 4:10 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 11:33 PM IST

26 जनवरी से लापता पर्यटक मंयक गुप्ता की लाश औली के पडियार देवता मंदिर में मिली. एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बॉडी को बाहर निकाला. मंयक गुप्ता की आखिरी बार घरवालों से बात 26 जनवरी को हुई थी. जिसके बाद से वह लापता था.

chamoli
पर्यटक का शव मिला

चमोली: 26 जनवरी से लापता मंयक गुप्ता का शव औली के पडियार देवता मंदिर में मिला. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का रहने वाला मंयक उत्तराखंड के औली में घूमने आया था, लेकिन 26 जनवरी को अपने परिवार से आखिरी बार बात करने के बाद से ही लापता था. साथ ही उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा था.

मंयक की गुमशुदगी को लेकर परिजनों ने जोशीमठ थाने में मामला दर्ज कराया था. खोजबीन के दौरान पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को युवक का शव पडियारी देवता के मंदिर में मिला. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर जोशीमठ लाया गया.

पर्यटक का शव मिला

पुलिस के अनुसार मयंक गुप्ता उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा सेक्टर 77 का निवासी था. जो 26 जनवरी से औली से लापता था. मयंक के परिजनों की ओर से पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उनकी मयंक से 26 जनवरी को आखिरी बार बात हुई थी. जिसके बाद से उनका मयंक से सम्पर्क नहीं हो पाया. जिसकी सूचना मयंक के पिता प्रमोद गुप्ता ने बीती 7 फरवरी को जोशीमठ पहुंचकर कोतवाली पुलिस को दी.

ये भी पढ़े: हल्द्वानी: समाज कल्याण मंत्री ने कहा- नहीं बख्शे जाएंगे छात्रवृत्ति के घोटालेबाज

रिपोर्ट पर पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम द्वारा मयंक की खोजबीन की जा रही थी. इस दौरान पुलिस को मयंक की मोटरसाइकिल भी जोशीमठ में औली जाने वाली रोपवे की पार्किंग में खड़ी मिली.

खोज एवं बचाव दल का नेतृत्व कर रहे हेमकान्त सेमवाल ने बताया कि सोमवार को खोजबीन के दौरान मंयक औली के दस नम्बर टावर से डेढ किमी आगे बर्फ के बीच पडियार देवता के मंदिर के भीतर मृत अवस्था में मिला. उन्होंने बताया कि मयंक द्वारा एक पर्ची में उसकी मौत के लिये किसी को भी जिम्मेदार न मानने की बात लिखी है.

चमोली: 26 जनवरी से लापता मंयक गुप्ता का शव औली के पडियार देवता मंदिर में मिला. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का रहने वाला मंयक उत्तराखंड के औली में घूमने आया था, लेकिन 26 जनवरी को अपने परिवार से आखिरी बार बात करने के बाद से ही लापता था. साथ ही उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा था.

मंयक की गुमशुदगी को लेकर परिजनों ने जोशीमठ थाने में मामला दर्ज कराया था. खोजबीन के दौरान पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को युवक का शव पडियारी देवता के मंदिर में मिला. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर जोशीमठ लाया गया.

पर्यटक का शव मिला

पुलिस के अनुसार मयंक गुप्ता उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा सेक्टर 77 का निवासी था. जो 26 जनवरी से औली से लापता था. मयंक के परिजनों की ओर से पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उनकी मयंक से 26 जनवरी को आखिरी बार बात हुई थी. जिसके बाद से उनका मयंक से सम्पर्क नहीं हो पाया. जिसकी सूचना मयंक के पिता प्रमोद गुप्ता ने बीती 7 फरवरी को जोशीमठ पहुंचकर कोतवाली पुलिस को दी.

ये भी पढ़े: हल्द्वानी: समाज कल्याण मंत्री ने कहा- नहीं बख्शे जाएंगे छात्रवृत्ति के घोटालेबाज

रिपोर्ट पर पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम द्वारा मयंक की खोजबीन की जा रही थी. इस दौरान पुलिस को मयंक की मोटरसाइकिल भी जोशीमठ में औली जाने वाली रोपवे की पार्किंग में खड़ी मिली.

खोज एवं बचाव दल का नेतृत्व कर रहे हेमकान्त सेमवाल ने बताया कि सोमवार को खोजबीन के दौरान मंयक औली के दस नम्बर टावर से डेढ किमी आगे बर्फ के बीच पडियार देवता के मंदिर के भीतर मृत अवस्था में मिला. उन्होंने बताया कि मयंक द्वारा एक पर्ची में उसकी मौत के लिये किसी को भी जिम्मेदार न मानने की बात लिखी है.

Intro:चमोली के औली में एक पर्यटक का शव मिला है।रोपवे के 10 नम्बर टावर के पास पुलिस,एसडीआरएफ ,व राजस्व की टीम को बर्फ के नीचे दबा यह शव बरामद हुआ है।टीम के द्वारा शव का रेस्क्यू कर शव को जोशीमठ पहुंचाया जा रहा है।बताया जा रहा है कि 26 जनवरी के दिन युवक ने अपने घर औली से फोन किया था,जिसके बाद से युवक लापता चल रहा था,और फोन भी बंद जा रहा था।परिजनों के द्वारा 7 फ़रवरी को जोशीमठ कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद आज खोजबीन करने पर एसडीआरएफ ने औली में 10 नम्बर टावर के पास बर्फ के नीचे दबे आज मयंक गुप्ता के शव को बरामद किया है।

फाइल फोटो -मयंक गुप्ताBody:ब्रेकिंगConclusion:
Last Updated : Feb 10, 2020, 11:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.