चमोली: 26 जनवरी से लापता मंयक गुप्ता का शव औली के पडियार देवता मंदिर में मिला. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का रहने वाला मंयक उत्तराखंड के औली में घूमने आया था, लेकिन 26 जनवरी को अपने परिवार से आखिरी बार बात करने के बाद से ही लापता था. साथ ही उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा था.
मंयक की गुमशुदगी को लेकर परिजनों ने जोशीमठ थाने में मामला दर्ज कराया था. खोजबीन के दौरान पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को युवक का शव पडियारी देवता के मंदिर में मिला. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर जोशीमठ लाया गया.
पुलिस के अनुसार मयंक गुप्ता उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा सेक्टर 77 का निवासी था. जो 26 जनवरी से औली से लापता था. मयंक के परिजनों की ओर से पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उनकी मयंक से 26 जनवरी को आखिरी बार बात हुई थी. जिसके बाद से उनका मयंक से सम्पर्क नहीं हो पाया. जिसकी सूचना मयंक के पिता प्रमोद गुप्ता ने बीती 7 फरवरी को जोशीमठ पहुंचकर कोतवाली पुलिस को दी.
ये भी पढ़े: हल्द्वानी: समाज कल्याण मंत्री ने कहा- नहीं बख्शे जाएंगे छात्रवृत्ति के घोटालेबाज
रिपोर्ट पर पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम द्वारा मयंक की खोजबीन की जा रही थी. इस दौरान पुलिस को मयंक की मोटरसाइकिल भी जोशीमठ में औली जाने वाली रोपवे की पार्किंग में खड़ी मिली.
खोज एवं बचाव दल का नेतृत्व कर रहे हेमकान्त सेमवाल ने बताया कि सोमवार को खोजबीन के दौरान मंयक औली के दस नम्बर टावर से डेढ किमी आगे बर्फ के बीच पडियार देवता के मंदिर के भीतर मृत अवस्था में मिला. उन्होंने बताया कि मयंक द्वारा एक पर्ची में उसकी मौत के लिये किसी को भी जिम्मेदार न मानने की बात लिखी है.