चमोली: विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में 7 फरवरी को विंटर गेम्स शुरू हो रहे हैं. ये विंटर गेम्स 9 फरवरी तक चलेंगे. खेलों में बर्फीली ढलानों के बीच अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए देश के 16 राज्यों के खिलाड़ी औली पहुंच चुके हैं. इस चैंपियनशिप में आईटीबीपी जोशीमठ की टीम भी प्रतिभाग कर रही है.
आज से शुरू होने वाले नेशनल गेम्स की तैयारियां पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, ITBP सहित स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएशन उत्तराखंड (Ski and snowboard association, uttrakhand) ने पूरी कर ली हैं. जीएमवीएन (Garhwal Mandal Vikas Nigam) के टेक्निशियनों ने बर्फ से लकदक डेढ़ किलोमीटर लंबी दक्षिण मुखी नन्दादेवी इंटरनेशनल स्की स्लोप की फिनिशिंग लाइन तक बाउंड्री बना दी है.
पढ़ें- ETV BHARAT से बोले सीएम धामी- 'पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं, जीतेंगे 60 से ज्यादा सीटें'
देश के 16 राज्यों की 19 टीम के 350 एथलीट सहित स्टाफ औली पहुंच चुका है. आज औली में अल्पाइन स्की के जाइंट सलालम प्रतियोगिता से नेशनल गेम्स का आगाज होगा, जिसको लेकर औली में खासी चहल पहल देखने को मिल रही है. नेशनल गेम्स में आए एथलीटों में भी भारी उत्साह है. इस साल चुनाव और कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से सादगी से गेम्स का आयोजन किया जाएगा.