चमोली: थराली में आज एक युवक को आइसोलेट किया गया है. दुनिया भर में हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इससे चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं उतराखंड में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है. अभी तक चमोली जिले में एकमात्र कोरोना संक्रमित केस मिला है.
दरअसल, उत्तरकाशी में मिले कोरोना पॉजिटिव युवक से चमोली के चार युवक संपर्क में आए थे. इनमें से एक युवक में कोरोना लक्षण मिलने पर एहतियातन आइसोलेट किया गया है. युवक नारायणबगड़ विकासखंड का रहने वाला है. अभी तक चमोली जिले में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है.
यह भी पढ़ें: रामनगर: बिना मास्क घूमना पड़ा महंगा, पुलिस ने 20 लोगों का किया चालान
युवक को एहतियात के तौर पर आइसोलेट किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि युवक कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया था. स्वास्थ्य विभाग ने युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा है, रिपोर्ट आने के बाद उसका इलाज शुरू होगा.