थराली: पूरा विश्व कोरोना संक्रमण की महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में इस घातक संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए भारत में भी 25 मार्च से 21 दिनों का लॉकडाउन किया है. लॉकडाउन के दौरान आमजनता को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. इसके लिए सरकार और प्रशासन हर मौर्चे पर मुस्तैद है. वहीं, लॉकडाउन का आज सातवां दिन है. इस दौरान आम लोगों की सुविधा के लिए दुकानें सात बजे से एक बजे तक खुल रहीं.
बता दें कि नगर पंचायत थराली में लगातार कोरोना से बचाव के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. प्रशासनिक अमला सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस वायरस को उखाड़ फेंकने की तैयारी में लगा है. नगर प्रशासन थराली लगातार सभी वार्डों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर रहा है.
पढ़ें- हरिद्वार: सोशल डिस्टेंस की उड़ाई जा रहीं धज्जियां, पुलिस ने भीड़ को इस तरह किया कंट्रोल
थराली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी बीना नेगी का कहना है कि नगर में सफाई जोरों पर है. इसके अलावा पार्षदों को मास्क और सैनिटाइजर दिए गए हैं ताकि हर वार्ड में इनका वितरण तक हो सके. वहीं, अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा जा रहा है. जिसकी जिम्मेदारी पार्षदों को दी गई है.
इसके अलावा बाहरी प्रदेशों से दैनिक मजदूरी करने आए लोगों की लिस्ट भी बनाई जा रही है. ताकि उन्हें उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके. वहीं, नगर प्रशासन ने नगर और गांव में लाउडस्पीकर के माध्यम से सामाजिक दूरी बनाने की अपील की जा रही है.