ETV Bharat / state

थराली मोटर पुल हल्के वाहनों के लिए खोला गया, लोगों ने ली राहत की सांस

पिंडरघाटी के लोगों के लिए राहत की खबर है. थराली मोटर पुल हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है. जिसके बाद पुल पर दोपहिया और हल्के चौपहिया वाहनों की आवाजाही पुलिस की देखरेख में शुरू हो गई है. बीते दिनों दरारें आने के बाद पुल को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 29, 2023, 7:26 AM IST

Updated : May 29, 2023, 10:53 AM IST

थराली मोटर पुल पर हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू

थराली: बीते दिनों पिंडरघाटी की लाइफलाइन कही जाने वाले थराली मोटर पुल में दरारें आने के बाद यातायात के लिए बंद कर दिया गया था. लेकिन अब लोक निर्माण विभाग ने पुल पर दोबारा से हल्के चौपहिया, दो पहिया वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है. लेकिन पुल पर अभी भी भारी वाहनों की आवाजाही बंद है.

पुल पर एक बार में एक ही वाहन को गुजारा जाएगा. इसके लिए बाकायदा मोटर पुल पर पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है. आनन-फानन में खोले गए इस मोटर पुल पर यातायात कितना सुरक्षित होगा, इसका जवाब देते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि मोटर पुल पर 5 टन भार क्षमता के साथ छोटे वाहनों का आवागमन बिल्कुल सुरक्षित रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि वाहनों की आवाजाही से पुल के क्षतिग्रस्त होने की संभावना बढ़ी तो फिर से छोटे वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.

tharali
पुल पर आवाजाही शुरू होने से लोगों ने ली राहत की सांस
पढ़ें-विधायक ने किया थराली जर्जर पुल का निरीक्षण, जल्द सुधारीकरण के लिए PWD को दिए निर्देश

बता दें कि बीते दिनों स्थानीय विधायक भूपाल राम टम्टा ने पुल का स्थलीय निरीक्षण किया था. साथ ही अधिकारियों को मार्ग को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी ना हो, क्यों कि एक बड़ी आबादी इसी पुल से आवाजाही करती है. इस दौरान विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द मोटर पुल के क्षतिग्रस्त भाग को दुरुस्त के निर्देश दिए थे. वहीं मार्ग पर हल्के वाहनों की आवाजाही से लोगों को राहत जरूर मिली है, लेकिन खतरे की आशंका को कम नहीं आंका जा सकता है.

थराली मोटर पुल पर हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू

थराली: बीते दिनों पिंडरघाटी की लाइफलाइन कही जाने वाले थराली मोटर पुल में दरारें आने के बाद यातायात के लिए बंद कर दिया गया था. लेकिन अब लोक निर्माण विभाग ने पुल पर दोबारा से हल्के चौपहिया, दो पहिया वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है. लेकिन पुल पर अभी भी भारी वाहनों की आवाजाही बंद है.

पुल पर एक बार में एक ही वाहन को गुजारा जाएगा. इसके लिए बाकायदा मोटर पुल पर पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है. आनन-फानन में खोले गए इस मोटर पुल पर यातायात कितना सुरक्षित होगा, इसका जवाब देते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि मोटर पुल पर 5 टन भार क्षमता के साथ छोटे वाहनों का आवागमन बिल्कुल सुरक्षित रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि वाहनों की आवाजाही से पुल के क्षतिग्रस्त होने की संभावना बढ़ी तो फिर से छोटे वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.

tharali
पुल पर आवाजाही शुरू होने से लोगों ने ली राहत की सांस
पढ़ें-विधायक ने किया थराली जर्जर पुल का निरीक्षण, जल्द सुधारीकरण के लिए PWD को दिए निर्देश

बता दें कि बीते दिनों स्थानीय विधायक भूपाल राम टम्टा ने पुल का स्थलीय निरीक्षण किया था. साथ ही अधिकारियों को मार्ग को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी ना हो, क्यों कि एक बड़ी आबादी इसी पुल से आवाजाही करती है. इस दौरान विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द मोटर पुल के क्षतिग्रस्त भाग को दुरुस्त के निर्देश दिए थे. वहीं मार्ग पर हल्के वाहनों की आवाजाही से लोगों को राहत जरूर मिली है, लेकिन खतरे की आशंका को कम नहीं आंका जा सकता है.

Last Updated : May 29, 2023, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.