चमोली: कोरोना लॉकडाउन के कारण पूरे देश को लॉकडउन किया गया है. पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रही है. वहीं, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस के द्वारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज भी किए जा रहे है. इस दौरान थराली विधानसभा की भाजपा विधायक मुन्नी देवी शाह के क्षेत्र में लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है. विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की भीड़ देखी जा रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.
दरसअल, कोरोना संक्रमण को देखते हुए थराली विधानसभा से भाजपा विधायक मुन्नी देवी शाह अपने विधानसभा क्षेत्र विकासखंड घाट पहुंची थी. घाट क्षेत्र में विधायक के पहुंचने से पूर्व बगैर अनुमति के भाजपा कार्यकर्ता लॉकडाउन के समय विधायक के स्वागत के लिए खड़े थे. विधायक ने विकासखंड घाट पहुंचकर घाट तहसील से खाद्यान के पैकेट मंगवाकर ब्लॉक ऑफिस के कुछ लोगों को वितरित किए.
पढ़ें: पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट और N95 मास्क है उपलब्धः उत्तराखंड: अपर स्वास्थ्य सचिव
कोरोना महामारी के समय नेताओं के ऐसे दौरों से कोरोना की इस लड़ाई में जुटे अधिकारियों को भी माननीयों की आवाभगत करने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन दिनों चमोली प्रशासन और चमोली पुलिस के द्वारा घर-घर जाकर जरूरतमंदों को खाद्यान पैकेट वितरित किए जा रहे हैं.