ETV Bharat / state

पढ़ाई के लिए छोटी बहन ने डांटा तो बड़ी बहन ने काटी गले की नस, अस्पताल में भर्ती

चमोली जिले के मंडल गांव में एक लड़की ने अपनी बड़ी बहन को पढ़ाई के लिए डांटा तो किशोरी ने अपने गले की नस काटने की कोशिश की. गनीमत रही कि शोर मचाने पर पड़ोसियों ने किशोर की हाथ से ब्लेड छीनकर उसे गोपेश्वर जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 9:52 PM IST

चमोली: गोपेश्वर के मंडल गांव में छोटी बहन ने जब अपनी बड़ी बहन को पढ़ाई के लिए डांटा तो किशोरी ने ब्लेड से अपने गले की नस काटने की कोशिश (Teenager tries to cut her neck vein) की. वहीं, छोटी बहन के शोर मचाने पर ग्रामीणों में किशोरी को तत्काल गोपेश्वर जिला चिकित्सालय (Gopeshwar District Hospital) में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक गोपेश्वर के मंडल गांव के अनुसूया गेट पर आभूषणों की दुकान चलाने वाले सीताराम, मूल रूप से निवासी जिला सीतामढ़ी, बिहार का रहने वाला है. उसकी दो बेटी और एक बेटा स्थानीय विद्यालय में पढ़ते हैं. घर में छोटी बहन ने कक्षा नौ में पढ़ने वाली बड़ी बहन को पढ़ाई नहीं करने पर डांटा तो किशोरी ने दूसरे कमरे में जाकर अपने गले की नस काटने की का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें: बीटेक छात्र छापता था नकली नोट, दो दोस्तों के साथ पहुंचा जेल

यह देख छोटी बहन ने शोर मचाया तो पड़ोसियों ने किसी तरह किशोरी के हाथ से ब्लेड़ छीनकर, उसे जिला चिकित्सालय गोपेश्वर ले गए. घटना के वक्त किशोरी के माता पिता मौजूद नहीं थे. मंडल चौकी इंचार्ज सुमित कुमार ने कहा किशोरी का उपचार जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में चल रहा है. मामले में घटना की जांच की जा रही है.

चमोली: गोपेश्वर के मंडल गांव में छोटी बहन ने जब अपनी बड़ी बहन को पढ़ाई के लिए डांटा तो किशोरी ने ब्लेड से अपने गले की नस काटने की कोशिश (Teenager tries to cut her neck vein) की. वहीं, छोटी बहन के शोर मचाने पर ग्रामीणों में किशोरी को तत्काल गोपेश्वर जिला चिकित्सालय (Gopeshwar District Hospital) में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक गोपेश्वर के मंडल गांव के अनुसूया गेट पर आभूषणों की दुकान चलाने वाले सीताराम, मूल रूप से निवासी जिला सीतामढ़ी, बिहार का रहने वाला है. उसकी दो बेटी और एक बेटा स्थानीय विद्यालय में पढ़ते हैं. घर में छोटी बहन ने कक्षा नौ में पढ़ने वाली बड़ी बहन को पढ़ाई नहीं करने पर डांटा तो किशोरी ने दूसरे कमरे में जाकर अपने गले की नस काटने की का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें: बीटेक छात्र छापता था नकली नोट, दो दोस्तों के साथ पहुंचा जेल

यह देख छोटी बहन ने शोर मचाया तो पड़ोसियों ने किसी तरह किशोरी के हाथ से ब्लेड़ छीनकर, उसे जिला चिकित्सालय गोपेश्वर ले गए. घटना के वक्त किशोरी के माता पिता मौजूद नहीं थे. मंडल चौकी इंचार्ज सुमित कुमार ने कहा किशोरी का उपचार जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में चल रहा है. मामले में घटना की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.