चमोली: गोपेश्वर के मंडल गांव में छोटी बहन ने जब अपनी बड़ी बहन को पढ़ाई के लिए डांटा तो किशोरी ने ब्लेड से अपने गले की नस काटने की कोशिश (Teenager tries to cut her neck vein) की. वहीं, छोटी बहन के शोर मचाने पर ग्रामीणों में किशोरी को तत्काल गोपेश्वर जिला चिकित्सालय (Gopeshwar District Hospital) में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक गोपेश्वर के मंडल गांव के अनुसूया गेट पर आभूषणों की दुकान चलाने वाले सीताराम, मूल रूप से निवासी जिला सीतामढ़ी, बिहार का रहने वाला है. उसकी दो बेटी और एक बेटा स्थानीय विद्यालय में पढ़ते हैं. घर में छोटी बहन ने कक्षा नौ में पढ़ने वाली बड़ी बहन को पढ़ाई नहीं करने पर डांटा तो किशोरी ने दूसरे कमरे में जाकर अपने गले की नस काटने की का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें: बीटेक छात्र छापता था नकली नोट, दो दोस्तों के साथ पहुंचा जेल
यह देख छोटी बहन ने शोर मचाया तो पड़ोसियों ने किसी तरह किशोरी के हाथ से ब्लेड़ छीनकर, उसे जिला चिकित्सालय गोपेश्वर ले गए. घटना के वक्त किशोरी के माता पिता मौजूद नहीं थे. मंडल चौकी इंचार्ज सुमित कुमार ने कहा किशोरी का उपचार जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में चल रहा है. मामले में घटना की जांच की जा रही है.