ETV Bharat / state

पदोन्नति की मांग को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, आमरण अनशन की दी चेतावनी - पदोन्नति की मांग को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले आज शिक्षकों ने पदोन्नति की मांग को लेकर सीईओ कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर उनकी मांग पर विचार नहीं किया जाता तो जल्द ही वह आमरण अनशन भी शुरू करेंगे.

Teachers protested demanding promotion in chamoli
पदोन्नति की मांग को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 7:46 PM IST

चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जनपद भर से शिक्षकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने प्राथमिक विद्यालय से जूनियर विद्यालयों में शिक्षकों की पदोन्नति करने की मांग के साथ-साथ उच्चत्तर विद्यालयों में पदोन्नत करने के नाम पर बाहरी विद्यालयों में समायोजन न करने की मांग भी उठाई.

आज गुरुवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिगंबर नेगी के नेतृत्व में जनपद भर के प्राथमिक विद्यालयों से शिक्षक अपनी पदोन्नति की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर पहुंचे. जहां उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस बाद शिक्षकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.

पदोन्नति की मांग को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन.

पढ़ें- भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे उद्यान विभाग के निदेशक, दीपक करगेती ने उठाए कई सवाल

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिगंबर नेगी का कहना हैं कि शिक्षकों के द्वारा लम्बे समय से पदोन्नति की मांग उठाई जा रही है लेकिन सरकार की तरफ से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में आज मजबूर होकर शिक्षकों ने मुख्य शिक्षाधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन करना पड़ा. वहीं, उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो क्रमिक अनशन के साथ-साथ शिक्षकों द्वारा आमरण अनशन भी किया जाएगा.

चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जनपद भर से शिक्षकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने प्राथमिक विद्यालय से जूनियर विद्यालयों में शिक्षकों की पदोन्नति करने की मांग के साथ-साथ उच्चत्तर विद्यालयों में पदोन्नत करने के नाम पर बाहरी विद्यालयों में समायोजन न करने की मांग भी उठाई.

आज गुरुवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिगंबर नेगी के नेतृत्व में जनपद भर के प्राथमिक विद्यालयों से शिक्षक अपनी पदोन्नति की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर पहुंचे. जहां उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस बाद शिक्षकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.

पदोन्नति की मांग को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन.

पढ़ें- भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे उद्यान विभाग के निदेशक, दीपक करगेती ने उठाए कई सवाल

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिगंबर नेगी का कहना हैं कि शिक्षकों के द्वारा लम्बे समय से पदोन्नति की मांग उठाई जा रही है लेकिन सरकार की तरफ से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में आज मजबूर होकर शिक्षकों ने मुख्य शिक्षाधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन करना पड़ा. वहीं, उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो क्रमिक अनशन के साथ-साथ शिक्षकों द्वारा आमरण अनशन भी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.