ETV Bharat / state

चमोली: बर्फबारी से लकदक हुए पहाड़, प्रकृति के श्रृंगार का सैलानी ले रहे आनंद - tharali chamoli snowfall news

पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में बर्फबारी का स्वागत सुबह सुनहरी धूप ने किया. वहीं, निचले इलाकों में बर्फीली हवाओं से ठंड में जबरदस्त इजाफा हुआ है .

tharali chamoli snowfall news, थराली बर्फबारी के बाद धूप न्यूज
बर्फबारी के बाद धूप .
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 8:29 PM IST

थराली : बर्फबारी के बाद खिली धूप और नीले आसमान के नीचे सफेद चादर ओढ़े प्रकृति का सुंदर नजारा देवभूमि में देखने को मिला. प्रकृति की गोद में समाया यह नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं. हम बात कर रहे हैं चमोली के दूरस्थ क्षेत्रों कल रात हुई बर्फबारी की. वहीं, इस ताजा बर्फबारी का स्वागत सुबह सुनहरी धूप ने किया. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए पहाड़ सुनहरी धूप में अलग ही छटा बिखेरकर सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.

बर्फबारी के बाद खिली धूप.

यह भी पढ़ें-ड्यूटी के साथ पुलिसकर्मी यूं ले रहे बर्फबारी का मजा, पहाड़ी डांस का VIDEO VIRAL

बता दें कि क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश बर्फबारी और बर्फीली हवाओं ने जहां कंपकपाती ठंड ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है. वहीं, बर्फ से लदे सुंदर पहाड़ों में प्रकृति की अनुपम छटा का आनंद लेने सैलानी दूराज से यहां पहुंचने लगे हैं. सुबह से ही थराली के ग्वालदम, तलवाड़ी, लोहाजंग, मुन्दोली और वाण में लगातार पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें-चारधाम यात्रा: 2023 तक श्रद्धालुओं की संख्या पहुंचेगी 80 लाख, पर्यटन में हासिल होगा नया मुकाम

कुमाऊं और गढ़वाल के बॉर्डर पर यह पर्यटन स्थल ग्वालदम अपनी पहचान खोते नजर आ रहा है. वहीं, स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों और बाहर से आए पर्यटकों का कहना है कि सरकारों ने हमेशा से पर्यटन स्थल ग्वालदम की अनदेखी की है, जिससे ये पर्यटन स्थल अपनी पहचान खोता नजर आ रहा है.

बहरहाल, निचले इलाकों में बर्फीली हवाओं से ठंड में जबरदस्त इजाफा हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार 11 जनवरी तक लगातार प्रदेश में मौसम का मिजाज यही रहने वाला है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में भारी हिमपात के चलते दूरस्थ क्षेत्रों में कई संपर्क मार्ग बंद है. जिसके चलते राहगीरों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

थराली : बर्फबारी के बाद खिली धूप और नीले आसमान के नीचे सफेद चादर ओढ़े प्रकृति का सुंदर नजारा देवभूमि में देखने को मिला. प्रकृति की गोद में समाया यह नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं. हम बात कर रहे हैं चमोली के दूरस्थ क्षेत्रों कल रात हुई बर्फबारी की. वहीं, इस ताजा बर्फबारी का स्वागत सुबह सुनहरी धूप ने किया. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए पहाड़ सुनहरी धूप में अलग ही छटा बिखेरकर सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.

बर्फबारी के बाद खिली धूप.

यह भी पढ़ें-ड्यूटी के साथ पुलिसकर्मी यूं ले रहे बर्फबारी का मजा, पहाड़ी डांस का VIDEO VIRAL

बता दें कि क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश बर्फबारी और बर्फीली हवाओं ने जहां कंपकपाती ठंड ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है. वहीं, बर्फ से लदे सुंदर पहाड़ों में प्रकृति की अनुपम छटा का आनंद लेने सैलानी दूराज से यहां पहुंचने लगे हैं. सुबह से ही थराली के ग्वालदम, तलवाड़ी, लोहाजंग, मुन्दोली और वाण में लगातार पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें-चारधाम यात्रा: 2023 तक श्रद्धालुओं की संख्या पहुंचेगी 80 लाख, पर्यटन में हासिल होगा नया मुकाम

कुमाऊं और गढ़वाल के बॉर्डर पर यह पर्यटन स्थल ग्वालदम अपनी पहचान खोते नजर आ रहा है. वहीं, स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों और बाहर से आए पर्यटकों का कहना है कि सरकारों ने हमेशा से पर्यटन स्थल ग्वालदम की अनदेखी की है, जिससे ये पर्यटन स्थल अपनी पहचान खोता नजर आ रहा है.

बहरहाल, निचले इलाकों में बर्फीली हवाओं से ठंड में जबरदस्त इजाफा हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार 11 जनवरी तक लगातार प्रदेश में मौसम का मिजाज यही रहने वाला है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में भारी हिमपात के चलते दूरस्थ क्षेत्रों में कई संपर्क मार्ग बंद है. जिसके चलते राहगीरों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Intro:बर्फबारी के बाद खिली धूप से खुशनुमा हुआ पहाड़ का मौसम

बर्फबारी से लदे पहाड़,सैलानियों ने लिए प्राकृतिक छटा का आनंद

सीमांत जनपद
चमोली के दूरस्थ क्षेत्र थराली मैं बर्फबारी के बाद खिली धूप और नीले आसमान के नीचे सफेद चादर ओढ़ी प्रकृति का ये सुंदर नजारा देवभूमि में देखने को मिला प्रकृति की गोद में समाया यह नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं हम बात कर रहे हैं।पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों पार्था,कोलपुड़ी भेकलताल, झलताल,रतगाव ,बधाण गढ़ी ,देवाल के घेस,तोर्ती, रामपुर,मुन्दोली, रूपकुंड, आइजन टॉप,झड़ा टॉप,वाण,ग्वालदम, तलवाड़ी क्षेत्र में कल रात हुई बर्फबारी का स्वागत सुबह सुनहरी धूप ने किया , ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए पहाड़ सुनहरी धूप में अलग ही छटा बिखेरे सैलानियों को आकर्षित कर रहे हैंBody:बर्फबारी के बाद खिली धूप से खुशनुमा हुआ पहाड़ का मौसम

स्थान / थराली

रिपोर्ट गिरीश चंदोला





स्लग / बर्फबारी से लदे पहाड़,सैलानियों ने लिए प्राकृतिक छटा का आनंद

एंकर- सीमांत जनपद
चमोली के दूरस्थ क्षेत्र थराली मैं बर्फबारी के बाद खिली धूप और नीले आसमान के नीचे सफेद चादर ओढ़ी प्रकृति का ये सुंदर नजारा देवभूमि में देखने को मिला प्रकृति की गोद में समाया यह नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं हम बात कर रहे हैं।पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों पार्था,कोलपुड़ी भेकलताल, झलताल,रतगाव ,बधाण गढ़ी ,देवाल के घेस,तोर्ती, रामपुर,मुन्दोली, रूपकुंड, आइजन टॉप,झड़ा टॉप,वाण,ग्वालदम, तलवाड़ी क्षेत्र में कल रात हुई बर्फबारी का स्वागत सुबह सुनहरी धूप ने किया , ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए पहाड़ सुनहरी धूप में अलग ही छटा बिखेरे सैलानियों को आकर्षित कर रहे हैं तो वही निचले इलाकों में बर्फीली हवाओ से ठंड में भी इजाफा हुआ है , मौसम विभाग के अनुसार 11 जनवरी तक लगातार प्रदेश में मौसम का यही हाल रहेगा ,तो वही पहाड़ी इलाकों में हड्डियों को कपा देने वाली ठंड अब लोगों की मुसीबतें को न्योता दे रहा है। भारी हिमपात के चलते थराली एवं देवाल विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र में वाहनों के पहिए थमते नजर आए तो वही राहगीरों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


Vo- क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश और बर्फबारी और बर्फीली हवाओं ने जहां कंपकपाती ठंड ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं।वहीं बर्फ से लदे सुंदर पहाड़ो में प्रकृति की अनुपम छटा का आनंद लेने सैलानी दूर दूर से आकर पहाड़ो का रुख करने लगे हैं सुबह से ही थराली के ग्वालदम, तलवाड़ी,लोहाजंग, मुन्दोली और वाण में लगातार पर्यटक बर्फबारी के आनंद लेने पहुंच रहे हैं।

कुमाऊं और गढ़वाल के बॉर्डर पर यह पर्यटन स्थल ग्वालदम अपनी पहचान खोते नजर आ रहा है। वही स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों व बाहर से आए पर्यटकों का कहना है कि सरकारों ने हमेशा से पर्यटन स्थल ग्वालदम की अनदेखी की है तो वही यह पर्यटन स्थल अपनी पहचान खोते नजर आ रहा है।



Byte-देवी जोशी पर्यटक
Byte-खिलाप सिंह शाह स्थानीय व्यापारी ग्वालदमConclusion:Vo- क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश और बर्फबारी और बर्फीली हवाओं ने जहां कंपकपाती ठंड ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं।वहीं बर्फ से लदे सुंदर पहाड़ो में प्रकृति की अनुपम छटा का आनंद लेने सैलानी दूर दूर से आकर पहाड़ो का रुख करने लगे हैं सुबह से ही थराली के ग्वालदम, तलवाड़ी,लोहाजंग, मुन्दोली और वाण में लगातार पर्यटक बर्फबारी के आनंद लेने पहुंच रहे हैं।

कुमाऊं और गढ़वाल के बॉर्डर पर यह पर्यटन स्थल ग्वालदम अपनी पहचान खोते नजर आ रहा है। वही स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों व बाहर से आए पर्यटकों का कहना है कि सरकारों ने हमेशा से पर्यटन स्थल ग्वालदम की अनदेखी की है तो वही यह पर्यटन स्थल अपनी पहचान खोते नजर आ रहा है।



Byte-देवी जोशी पर्यटक
Byte-खिलाप सिंह शाह स्थानीय व्यापारी ग्वालदम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.