ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने को लेकर छात्रों ने दिया धरना, तालाबंदी कर प्राचार्य का किया घेराव

एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्र बीते दो दिनों में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज में विरोध प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन प्रशासन और प्रबंधन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इसलिए उन्होंने शनिवार को भूख हड़ताल पर जाने का एलान किया है.

अतिक्रमण हटाने को लेकर छात्रों का धरना
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 11:47 PM IST

चमोलीः कॉलेज की भूमि पर अतिक्रमण हटाने और कॉलेज की अन्य समस्याओं को लेकर शुक्रवार को भी श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी रहा. छात्रों ने एसडीएम चमोली पर आरोप लगाते हुआ कहा है कि उन्होंने सीमांकन का आश्वासन दिया था, लेकिन उन्होंने अपने वादें के पूरा नहीं किया. ऐसे में अब आंदोलनरत छात्रों ने शनिवार को भूख हड़ताल पर जाने का एलान किया है.

बता दें कि एसडीएम चमोली बुसरा अंसारी ने छात्र प्रतिनिधियों को शुक्रवार से कॉलेज की भूमि का सीमांकन करवाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन सुबह 10 बजे तक सीमांकन के लिए तहसील प्रशासन का कोई भी कर्मचारी कॉलेज में नही पहुंचा. इसी बात से गुस्साएं छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और प्रशासन भवन में अंदर घुसकर तालाबंदी कर दी. इतना ही नहीं छात्रों ने चमोली-गोपेश्वर मोटरमार्ग पर जाम भी लगाया. इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट पर चढ़कर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैम्पस के साइन बोर्ड को भी उखाड़ कर फेंक दिया.

अतिक्रमण हटाने को लेकर छात्रों का धरना

छात्रों के हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक मिथलेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के समझाने पर छात्रों ने विश्वविद्यायल कैम्पस के प्राचार्य ए.के गुप्ता वार्ता की. हालांकि वार्ता में अतिक्रमण के मुद्दे पर कोई सहमति नहीं बनी. जिसके छात्रों ने एलान किया है कि जबतक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा वो विश्वविद्यालय परिसर में ही आमरण अनशन करेंगे.

इस मामले में कॉलेज के प्राचार्य ए.के गुप्ता का कहना है कि छात्रों की महज एक मांग अवैध अतिक्रमण व सीमांकन करवाना कॉलेज प्रशासन के स्तर की है, लेकिन अन्य मांगे शासन स्तर की है. जिसके लिए समय-समय पर कॉलेज प्रशासन द्वारा पत्राचार किया जाता रहा है.

चमोलीः कॉलेज की भूमि पर अतिक्रमण हटाने और कॉलेज की अन्य समस्याओं को लेकर शुक्रवार को भी श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी रहा. छात्रों ने एसडीएम चमोली पर आरोप लगाते हुआ कहा है कि उन्होंने सीमांकन का आश्वासन दिया था, लेकिन उन्होंने अपने वादें के पूरा नहीं किया. ऐसे में अब आंदोलनरत छात्रों ने शनिवार को भूख हड़ताल पर जाने का एलान किया है.

बता दें कि एसडीएम चमोली बुसरा अंसारी ने छात्र प्रतिनिधियों को शुक्रवार से कॉलेज की भूमि का सीमांकन करवाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन सुबह 10 बजे तक सीमांकन के लिए तहसील प्रशासन का कोई भी कर्मचारी कॉलेज में नही पहुंचा. इसी बात से गुस्साएं छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और प्रशासन भवन में अंदर घुसकर तालाबंदी कर दी. इतना ही नहीं छात्रों ने चमोली-गोपेश्वर मोटरमार्ग पर जाम भी लगाया. इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट पर चढ़कर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैम्पस के साइन बोर्ड को भी उखाड़ कर फेंक दिया.

अतिक्रमण हटाने को लेकर छात्रों का धरना

छात्रों के हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक मिथलेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के समझाने पर छात्रों ने विश्वविद्यायल कैम्पस के प्राचार्य ए.के गुप्ता वार्ता की. हालांकि वार्ता में अतिक्रमण के मुद्दे पर कोई सहमति नहीं बनी. जिसके छात्रों ने एलान किया है कि जबतक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा वो विश्वविद्यालय परिसर में ही आमरण अनशन करेंगे.

इस मामले में कॉलेज के प्राचार्य ए.के गुप्ता का कहना है कि छात्रों की महज एक मांग अवैध अतिक्रमण व सीमांकन करवाना कॉलेज प्रशासन के स्तर की है, लेकिन अन्य मांगे शासन स्तर की है. जिसके लिए समय-समय पर कॉलेज प्रशासन द्वारा पत्राचार किया जाता रहा है.

Intro:कालेज की भूमि पर अतिक्रमण हटाने और कॉलेज की समस्याओं को लेकर आज भी श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के गोपेश्वर कैम्पस में छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।एसडीएम चमोली पर आज से कॉलेज की भूमि के सीमांकन करने के आश्वासन पर छात्रों ने वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।छात्रों ने सीमांकन के लिए प्रशासन की टीम न पहुंचने पर प्रशासनिक भवन पर तालाबंदी कर चमोली -गोपेश्वर मोटरमार्ग पर करीब 2 घंटे तक जाम लगाए रखा।छात्रों ने मांग पूरी न होने पर कल से भूखहड़ताल करने का भी ऐलान किया है।


Body:बता दे एसड़ीएम चमोली बुसरा अंसारी के द्वारा छात्र प्रतिनिधियों को आज से कॉलेज की भूमि का सीमांकन करवाने का आश्वासन दिया गया था,लेकिन सुबह 10 बजे तक भी सीमांकन के लिए तहसील प्रशासन का कोई भी कर्मचारी कॉलेज में नही पहुंचा तो छात्र भड़क गए,जिसके बाद छात्रों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक भवन के अंदर घुसकर तालाबंदी कर दी।तत्पश्चात छात्र चमोली प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चमोली -गोपेश्वर मोटरमार्ग पर पहुंचे और सडक़ पर जाम लगा दिया,सड़क पर जाम की सूचना मिलने पर छात्रों को समझाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक मिथलेश कुमार और पी.डी जोशी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट पर चढ़कर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैम्पस के साइन बोर्ड को भी उखाड़ कर फेंक दिया।


Conclusion:चमोली -गोपेश्वर मोटरमार्ग पर 2 घंटे से अधिक समय तक जाम लगने की खबर पर तहसील प्रशासन से क़ानूनगोय,और राजस्वउपनिरिक्षक कालेज की भूमि के सीमांकन के लिए कालेज में पहुंचे।लेकिन छात्रों का आरोप है कि कालेज प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण सम्बंधित दस्तावेजो को प्रशासन के सामने नही रखा गया ,जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने विश्वविद्यायल कैम्पस के प्राचार्य ए.के गुप्ता से मुलाकात कर वार्ता की ,लेकिन वार्ता के दौरान भी अतिक्रमण को लेकर कोई हल न निकलते देख प्राचार्य का भी घेराव किया।छात्रों का कहना है कि मांग पूरी न होने पर कल से छात्र विश्वविद्यालय परिसर में ही आमरण अनशन करेंगे।

बाईट-अमित मिश्रा-अध्य्क्ष छात्रसंघ।

बाईट-संदीप नेगी-जिलाध्यक्ष-एनएसयूआई।

मामले पर कालेज के प्राचार्य ए.के गुप्ता का कहना है कि छात्रों की महज एक मांग अवैध अतिक्रमण की सीमांकन करवाना कालेज प्रशासन के स्तर की है।लेकिन अन्य मांगे शासन स्तर की है ,जिसमे कि समय समय पर कॉलेज प्रशासन के द्वारा पत्राचार किया जाता रहा है।

बाईट-ए.के गुप्ता -प्राचार्य-श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैम्पस-गोपेश्वर।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.