चमोली: खेल विभाग की ओर से पांच दिवसीय राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को पुलिस मैदान में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया है. मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
येभी पढ़ेंःउत्तराखंड के हर ब्लॉक में जल्द खुलेंगे पांच मॉडल स्कूल
प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में हरिद्वार ने देहरादून की टीम को 3-0 से पराजित कर खेल के अगले दौर में प्रवेश लिया है.प्रतियोगिता मे देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, उधमसिंहनगर, टिहरी, चमोली, रानीखेत, कोटद्वार, हरिद्वार और गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर लैंसडाउन की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं.