चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीमा सड़क संगठन (BRO) का एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद दुर्घटनाग्रस्त लोगों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ लाया गया.
जोशीमठ के पेट्रोल पंप के पास बीआरओ का डंपर अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. डंपर के खाई में गिरते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद बमुश्किल दुर्घटनाग्रस्त लोगों को रेस्क्यू किया गया.
दुर्घटना में डंपर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दो लोग घायल हो गये. जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ लाया गया.