ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा 2022: एसपी श्वेता चौबे ने बर्फीले मार्गों का किया निरीक्षण, पैदल पहुंचीं बदरीनाथ धाम

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले चमोली एसपी श्वेता चौबे बर्फीले रास्तों का निरीक्षण किया. एसपी श्वेता चौबे बर्फीले रास्तों पैदल पार कर बदरीनाथ धाम पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ धाम की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों का हालचाल जाना.

chamoli
चमोली
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 7:20 PM IST

चमोली: जनपद में बदरीनाथ और सिखों का पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब स्थित है, जिनके कपाट खुलने में कुछ ही महीनों को समय शेष है. ऐसे में पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने बदरीनाथ धाम यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी अपनी टीम के साथ पैदल ही बदरीनाथ धाम पहुंचीं और बदरीनाथ मंदिर में तैनात जवानों का हालचाल जाना.

इस दौरान श्वेता चौबे ने बाजपुर चाड़ा, चमोली चाड़ा, बिरही बैंड चाड़ा एवं हेलंग के करीब आकस्मिक आवश्यकता अनुसार वन-वे के लिए निर्देशित किया. साथ ही दुर्घटना संभावित क्षेत्र क्षेत्रपाल, पागलनाला, गुलाबकोटी, हेलंग एवं मारवाड़ी से बदरीनाथ के मध्य आवश्यक साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए हैं.

दुर्घटना संभावित क्षेत्र: बाजपुर चाड़ा, चमोली चाडा, बिरही बैं चाड़ा, हेलंग, गुलाबकोटी, जोशीमठ बाइपास, मारवाड़ी से बलदोड़ा.

आपदाग्रस्त दुर्घटना संभावित क्षेत्र: क्षेत्रपाल स्लाइडिंग जोन, पागल नाला, गुलाबकोटी, लामबगड़ स्लाइडिंग जोन.

अस्थायी चौकी बूथ: बिरही, पीपलकोटी, टगड़ी, मारवाड़ी तिराहा, जोशीमठ पेट्रोल पंप, गोविंद घाट, लामबगड़ स्लाइडिंग जोन, बदरीनाथ तिराहा, साकेत.

गेट सिस्टम: बाजपुर चाडा, हेलंग, गुलाबकोटी चाडा (आकस्मिक परस्थितियों में).

वन वे: जोशीमठ नरसिह मंदिर मार्ग

पढ़ें- उत्तराखंड के लिए अ'मंगलवार', 6 हादसों में 21 की मौत, 16 गंभीर घायल

एसपी श्वेता चौबे ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थायी चौकियां और बूथों का निर्माण भी चमोली में किया जाता है. इसके लिए उन्होंने बिरही, पीपलकोटी, टगड़ी, मारवाड़ी तिराहा, जोशीमठ पेट्रोल पंप, गोविंदघाट, लामबगड़ स्लाइडिंग जोन, बदरीनाथ तिराहा, साकेत तिराहा में स्थान चिह्नित कर अस्थायी चौकी, बूथों और पर्यटक पुलिस चौकी के निर्माण की तैयारियों के आदेश दिए हैं.

चमोली: जनपद में बदरीनाथ और सिखों का पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब स्थित है, जिनके कपाट खुलने में कुछ ही महीनों को समय शेष है. ऐसे में पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने बदरीनाथ धाम यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी अपनी टीम के साथ पैदल ही बदरीनाथ धाम पहुंचीं और बदरीनाथ मंदिर में तैनात जवानों का हालचाल जाना.

इस दौरान श्वेता चौबे ने बाजपुर चाड़ा, चमोली चाड़ा, बिरही बैंड चाड़ा एवं हेलंग के करीब आकस्मिक आवश्यकता अनुसार वन-वे के लिए निर्देशित किया. साथ ही दुर्घटना संभावित क्षेत्र क्षेत्रपाल, पागलनाला, गुलाबकोटी, हेलंग एवं मारवाड़ी से बदरीनाथ के मध्य आवश्यक साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए हैं.

दुर्घटना संभावित क्षेत्र: बाजपुर चाड़ा, चमोली चाडा, बिरही बैं चाड़ा, हेलंग, गुलाबकोटी, जोशीमठ बाइपास, मारवाड़ी से बलदोड़ा.

आपदाग्रस्त दुर्घटना संभावित क्षेत्र: क्षेत्रपाल स्लाइडिंग जोन, पागल नाला, गुलाबकोटी, लामबगड़ स्लाइडिंग जोन.

अस्थायी चौकी बूथ: बिरही, पीपलकोटी, टगड़ी, मारवाड़ी तिराहा, जोशीमठ पेट्रोल पंप, गोविंद घाट, लामबगड़ स्लाइडिंग जोन, बदरीनाथ तिराहा, साकेत.

गेट सिस्टम: बाजपुर चाडा, हेलंग, गुलाबकोटी चाडा (आकस्मिक परस्थितियों में).

वन वे: जोशीमठ नरसिह मंदिर मार्ग

पढ़ें- उत्तराखंड के लिए अ'मंगलवार', 6 हादसों में 21 की मौत, 16 गंभीर घायल

एसपी श्वेता चौबे ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थायी चौकियां और बूथों का निर्माण भी चमोली में किया जाता है. इसके लिए उन्होंने बिरही, पीपलकोटी, टगड़ी, मारवाड़ी तिराहा, जोशीमठ पेट्रोल पंप, गोविंदघाट, लामबगड़ स्लाइडिंग जोन, बदरीनाथ तिराहा, साकेत तिराहा में स्थान चिह्नित कर अस्थायी चौकी, बूथों और पर्यटक पुलिस चौकी के निर्माण की तैयारियों के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.