चमोलीः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. जिससे प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात हुआ है. बदरीनाथ धाम के आसपास के पहाड़ियों में भी हल्की बर्फबारी हुई है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
चमोली जिले में स्थित प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम में सोमवार को मौसम ने करवट ली. जिससे शाम के समय हल्की बारिश हुई. साथ ही धाम के ऊंचाई वाले पहाड़ियों पर हल्की बारिश के बाद बर्फबारी भी हुई.
ये भी पढ़ेंः हेमकुंड साहिब में जीरो डिग्री से नीचे पहुंचा पारा, झील में श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी
वहीं, बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही ठंड में भी काफी इजाफा हो गया है. धाम में पहुंचे तीर्थयात्रियों को भी ठिठुरन झेलनी पड़ रही है.