चमोली: बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद मौसम साफ हो गया है, जिसके बाद यहां ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद हेमकुंड साहिब का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है. हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के बाद यहां सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. फूलों की घाटी की यात्रा अभी चल रही है. 31 अक्टूबर को फूलों की घाटी भी पर्यटकों के लिए बंद कर दी जाएगी. फूलों की घाटी में भी ऊंचाई वाली पहाड़ियों में बर्फ गिरी है.
बता दें, बीती 10 अक्टूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिये बंद कर दिये गये थे. ऐसे में अब बीते दिनों जिले में स्थित हेमकुंड साहिब के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद उच्च हिमालयी क्षेत्र का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है. हेमकुंड साहिब में करीब 2 फीट बर्फ जम गई है.
पढ़ें- शीतकाल के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट बंद, 18 सितंबर से शुरू हुई थी यात्रा
बता दें, विजयदशमी के पावन मौके पर उत्तराखंड में चारधाम के कपाटों के बंद होने की तिथियों की औपचारिक घोषणा कर दी थी. जिसके अनुसार गंगोत्री धाम के कपाट 5 नवंबर को बंद होंगे, 6 नवंबर को यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद किये जाएंगे. वहीं, केदारनाथ के कपाट 6 नवंबर और भगवान बदरी विशाल के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिये जाएंगे.