चमोली: जिले के गोपेश्वर मोटर मार्ग के पास बने स्टील गार्डर मोटर पुल पर से एक व्यक्ति ने अलकनंदा नदी में छलांग दी. व्यक्ति ने नदी में कूदने से पहले अपने जूते उतार कर वहीं पर रख दिये थे. प्रत्यक्षदर्शी लोगों द्वारा सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने उस व्यक्ति की खोज-बीन शुरू कर दी है.
बीती देर शाम एक व्यक्ति ने चमोली-गोपेश्वर मोटरमार्ग पर अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. सूचना पा कर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से उस व्यक्ति के जूते बरामद किए. पुलिस ने अलकनंदा नदी के किनारों पर मैठाणा तक सर्चिंग अभियान चलाया. लेकिन उस समय अलकनंदा नदी में तेज उफान के चलते पुलिस व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लगा सकी.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः उत्तराखंड सीएम सहित पूरी कैबिनेट होगी क्वारंटाइन, होगी जांच
एसआई शिवदत्त जमलोकी ने बताया, कि नदी में छलांग लगाने वाले व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है और न ही किसी ने अभी तक व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. फिलहाल व्यक्ति के परिजनों का पता लगाया जा रहा है.