चमोली: जिले के तपोवन क्षेत्र में आई त्रासदी के बाद से धौलीगंगा पर बने कई पुलों के बह जाने के बाद तपोवन एनटीपीसी डैम क्षेत्र से 400 मीटर रैणी की तरफ 2 गाय तपोवन नदी के दूसरी ओर फंस गई थी.
धौलीगंगा नदी पर पुल न होंने के कारण बीती 7 फरवरी से फंसी दोनों गाय नदी को पार नहीं कर पा रहीं थी. SDRF की टीम ने धौली गंगा नदी के किनारे लापता लोगों की सर्चिंग के दौरान नदी के किनारे फंसी गायों को देखते ही नदी पार कराया.
ये भी पढ़ें: 12 साल से ठंडे बस्ते में ग्लेशियर की स्टडी रिपोर्ट, चमोली ने भुगता खामियाजा
नदी की दूसरी ओर फंसी हुई गायों को SDRF टीम के जवानों ने रस्सी की सहायता से नदी के तेज बहाव से बचाते हुए सुरक्षित जगह पहुंचाया. एसडीआरएफ ने रैणी में ऋषिगंगा नदी, धौलीगंगा नदी सहित अलकनंदा नदी के किनारों पर आपदा में लापता हुए लोगों को ढूंढने के लिए सर्चिंग अभियान जारी है.